राजस्थान में युवक के कान में फट गई ब्लूटूथ, दर्दनाक मौत

इस खबर को शेयर करें

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक शख्स की ब्लूटूथ इयरफोन में धमाका होने के चलते मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार को जयपुर जिले के चोमू कस्बे के उदयपुरिया गांव की है, जहां राकेश कुमार नागर नाम के छात्र अपने आवास पर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे उसी दौरान ब्लूटूथ में जोरदार धमाका हुआ और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार उपकरण में अचानक विस्फोट होने से नागर बेहोश हो गए थे। इसके बाद आनन-फानन में उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। वहीं सिद्धिविनायक अस्पताल के डॉक्टर एल एन रुंडला ने कहा कि व्यक्ति को बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया था। डॉक्टर के अनुसार उनके दोनों कानों में चोटें आई थीं।

डॉ रुण्डला के अनुसार राकेश की मौत संभवतः कार्डियक अरेस्ट से हुई है। जब ब्लूटूथ फटा तो जोर की आवाज हुई जिसकी वजह से राकेश को कार्डियक अरेस्ट हो गया। वहीं, इस हादसे को लेकर लोगों में डर का माहौल है।