फिल्मों में एंट्री करना चाहते हैं बॉबी देओल के दोनों बेटे, एक्टर बोले- यहां सर्वाइव करना मुश्किल, मुझसे नहीं पड़ेगा फर्क

Both sons of Bobby Deol want to enter films, the actor said- It is difficult to survive here, it won't matter to me
Both sons of Bobby Deol want to enter films, the actor said- It is difficult to survive here, it won't matter to me
इस खबर को शेयर करें

Bobby Deol on Sons: बॉबी देओल (Bobby Deol) को फिल्म इंडस्ट्री में कई साल हो गए हैं लेकिन ‘एनिमल’ फिल्म से उनकी एक बार किस्मत फिर से चमकी और आज उनके पास काम की भरमार है. हाल ही में एक्टर ने अपने दोनों बेटों आर्यमान और धरम के इंडस्ट्री में एंट्री लेने के बारे में बात की. एक्टर ने कहा मैंने तो उनसे यही कहा कि हमारे प्रोफेशन में एंट्री लेना काफी टफ है.

बच्चे आना चाहते हैं इसी इंडस्ट्री में
बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए ‘एनिमल’ एक्टर ने कहा- ‘मेरे दोनों बेटे इसी इंडस्ट्री में करियर बनाना चाहते हैं. इसलिए मैं उन दोनों से लगातार डिस्कस करता रहता हूं. मैं हमेशा इस बात का ध्यान रखता हूं वो दोनों हमारे कल्चर से जुड़े रहे. मैं हमेशा कोशिश करता हूं कि उनसे हिंदी में ही बात करूं.मेरे बच्चे हिंदी ज्यादा बोलते हैं. वो जरूरी भी है क्योंकि अगर आपको हिंदी सिनेमा में बतौर एक्टर काम करना है तो हिंदी आना जरूरी है.’

मेरे होने से फर्क नहीं पड़ता
बॉबी से पूछा गया कि जब उन्होंने अपने बच्चों को सपोर्ट किया तो वो क्या ज्यादा कॉन्फिडेंट हैं. इस सवाल के जवाब में एक्टर ने कहा- ‘उनके पिता होने के नाते ये जरूर नहीं कि चीजें आसान हो जाएं. मैं उनका पिता हूं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं उन्हें गाइड कर सकता हूं, लेकिन इंडस्ट्री में जगह बनाना मुश्किल है, सिर्फ एक्टर्स के लिए ही नहीं, बल्कि हर फील्ड में. लोग अक्सर इस बारे में बात करते हैं कि फिल्म इंडस्ट्री में ये कितना मुश्किल है, लेकिन ये हर जगह चैलेंजिंग होता है.’

बच्चों पर होंगी सबकी नजर
बॉबी ने कहा कि ‘मेरे बच्चों पर सबकी नजरें होंगी. इसलिए उन्हें काफी मेहनत करनी होगी. उस चीज को हासिल करने के लिए जिसे वो चाहते हैं.’ आपको बता दें, बॉबी देओल आखिरी बार संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ में नजर आए थे. इसमें उनके रोल को लोगों ने खूब पसंद किया था. अब बॉबी जल्द ही ‘कंगुवा’ फिल्म में नजर आने वाले हैं.