- दिल टूट गया, मेहनत बेकार हुई… हरियाणा चुनाव के नतीजों पर छलका कुमारी सैलजा का दर्द - October 14, 2024
- हरियाणा में INLD के सामने अस्तित्व बचाने का संकट, छिन सकता है पार्टी सिंबल - October 14, 2024
- हरियाणा में यूं ही नहीं 17 को शपथ ले रही बीजेपी सरकार, इसके पीछे छिपा है बड़ा सियासी संदेश - October 14, 2024
Boy Became millionaire: आपने दुनिया में लग्जरी कारों के शौकीन लोगों को देखा होगा लेकिन इस छोटे कार लवर लड़के के बारे में जानकर आप चौंक जाएंगे जितनी दौलत लोगों ने कभी सुनी नहीं होगी, उससे कहीं ज्यादा का यह लड़का मालिक है. हाजिक नासरी नाम के एक लड़के का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हाजिक ने वीडियो में अपने लग्जरी कारों का काफिला दिखाया जिसमें उसके पास लेम्बोर्गिनी (Lamborghini) और रेंज रोवर (Land Rover) जैसी कई कारें शामिल हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि मलेशिया के रहने वाले हाजिक नासरी केवल अभी 14 साल के हैं. हाजिक का कहना है कि यह सारी कारें उन्होंने अपने पैसे से खरीदी हैं. हाजिक ने कहा कि जब वह 12 साल के थे तब ही उन्होंने Range Rover Sport Autobiography खरीदी थी जिसकी कीमत आज करीब 2 करोड़ रुपये है.
क्या करते हैं ये हाजिक नासरी
हाजिक की मानें तो उनके पास यह पैसा बिटकॉइन से आया है. ये सारे पैसे उन्होंने क्रिप्टो बाजार से कमाए हैं. हाजिक क्रिप्टो इंवेस्टमेंट में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं. उनका कहना है कि जब वह 10 साल के थे तब उन्होंने अपने जीवन की पहली गाड़ी खरीदी थी. हाजिक उन यंग लोगों में शामिल हैं जो क्रिप्टो बाजार में आए तेजी का फायदा उठाने से नहीं चुके. हाजिक ने इन गाड़ियों का कलेक्शन लोगों को टिकटॉक पोस्ट के जरिए दिखाया.
चार साल में खरीदी कई मंहगी गाड़ियां
हाजिक का कहना है कि उन्होंने चार साल के भीतर ही कई मंहगी गाड़ियां खरीदी हैं. भविष्य में वह Chevrolet की Camaro खरीदने की योजना बना रहे हैं. हाजिक को टिकटॉक पर 44 हजार से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं और उनका शेयर किया हुआ यह वीडियो अब तक 56 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.