
मुजफ्फरनगर. मुजफ्फरनगर जनपद दिल्ली-देहरादून हाईवे पर नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में बीबीपुर चौकी के पास कार में देहरादून के प्रेमी युगल ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। प्रेमी की मौत हो गई, जबकि प्रेमिका हालत गंभीर है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दिल्ली-देहरादून हाईवे पर एक कंपनी के पास संदिग्ध स्विफ्ट कार खड़ी हुई थी। ड्राइविंग सीट पर लड़के और उसकी बगल वाली सीट पर एक लड़की को निढ़ाल हालत में राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। बताया कि कार से बदबू आ रही थी। जांच पड़ताल के बाद पुलिस दोनों को जिला अस्पताल लेकर पहुंची। युवक की मौत हो चुकी थी, जबकि युवती की हालत गंभीर है।
मृतक अमनदीप जायसवाल देहरादून के केदारपुरम का रहने वाला था। चार साल पहले उसकी शादी हो चुकी थी। युवती की शिनाख्त पल्लवी (25) देहरादून के इंद्रेश नगर की रहने वाली बताई गई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों दो दिन पहले घर से फरार हुए थे। युवती के परिजनों ने देहरादून के डालनवाला में मुकदमा दर्ज कराया था।