- Tina Dabi ने तुड़वाया Spa Center का दरवाजा, अंदर का नजारा देख दंग रह गए अधिकारी - October 9, 2024
- कांग्रेस की धुलाई होते ही सपा ने जारी की उपचुनाव के उम्मीदवारों की लिस्ट-यहां देंखे - October 9, 2024
- हरियाणा चुनाव नतीजों ने झारखंड-यूपी और महाराष्ट्र में खत्म कर दी कांग्रेस की सौदेबाजी की ताकत - October 9, 2024
दुनिया में आपने तरह-तरह की घटनाएं देखी होंगी. कुछ घटनाएं तो सामान्य होती हैं लेकिन कुछ ऐसी होती हैं कि आप सुनकर ही दहल जाते हैं. एक ऐसी ही घटना अमेरिका से सामने आई है. यहां एक महिला ने अपने ब्वॉयफ्रेंड को ज़रा सी बेवफाई की ऐसी सज़ा दी है कि वो ज़िंदगी में शायद ही कभी इसे भूल पाए. चलिए जानते हैं ये दिलचस्प घटना.
यूं तो सोशल मीडिया पर आप तरह-तरह की चीज़ें देखते, सुनते और पढ़ते रहते हैं लेकिन ये घटना ऐसी है कि ये आपकी रूह कंपा देगी. इसके बारे में जानने के बाद आपका दिल दहल जाएगा. ये सच्ची घटना एक ऐसे कपल की है, जो लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. 8 साल साथ-साथ रहने के बाद भी कपल के बीच भरोसे की ऐसी कमी थी कि छोटी सी बात पर प्रेमी ने प्रेमी को करीब-करीब अंधा ही कर दिया.
आंखों में धंसा दी सूई
हुआ यूं कि फ्लोरिडा में एक कपल पिछले आठ साल से लिव-इन में रह रहा था. उनके बीच किसी बात को लेकर एक दिन झगड़ा इतना बढ़ा कि महिला मारपीट पर उतर आई. nypost के मुताबिक दोनों मियामी की डेड काउंटी में रहते थे. महिला अपने ब्वॉयफ्रेंड से इस बात पर नाराज थी कि वो दूसरी लड़कियों को भी घूरता रहता था. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रात 10 बजे कपल जब अपने घर पर था तो सोफे पर लेटे हुए ब्वॉयफ्रेंड पर महिला रैबीज की सूइयों के साथ कूद पड़ी. उसने ब्वॉयफ्रेंड की दाहिनी आंख में दोनों सूई घोंप दी.
खुद ब्वॉयफ्रेंड ने किया कॉल
घटना के बाद दर्द से कराहते हुए ब्वॉयफ्रेंड ने खुद ही पुलिस को कॉल करके इसकी सूचना दी. इसके बाद उसे इलाज के लिए फौरन पास के अस्पताल में ले जाया गया. यहां से उसे जैक्सन मेमोरियल हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. उसने बताया कि इंजेक्शन को वो अपने कुत्तों के लिए लेकर आया था, लेकिन गर्लफ्रेंड के इस इरादे को लेकर वो अनजान था. पुलिस ने फिलहाल आरोपी सैंड्रा जिमेनेज (Sandra Jimenez) को गिरफ्तार कर लिया है.