
- स्कॉर्पियो में एयरबैग न खुलने पर बेटे की गई जान, आनंद महिंद्रा समेत 13 कर्मचारियों पर दर्ज कराया केस - September 25, 2023
- अभी अभी: भूकंप से हिली हिमाचल की धरती, सहमें लोग, जाने कहां कितना रहा असर - September 24, 2023
- करनाल में व्यापारी को गोलियों से भूना, मौत, गैंगवार की आशंका - September 24, 2023
Jessica Sestrem From Germany: क्या आपने कभी किसी लड़की को खूबसूरत चेहरे के साथ बॉडीबिल्डिंग बनाते हुए देखा? अगर नहीं देखा तो आपको वायरल होने वाले इस महिला की तस्वीरों को देखना चाहिए. एक महिला बॉडीबिल्डर का कहना है कि पुरुष उसकी मांसपेशियों से इतना प्यार करते हैं कि वे उनकी पूजा करते हैं.
सिर्फ 14 साल की उम्र से शुरू की बॉडीबिल्डिंग
जर्मनी की जेसिका सेस्ट्रेम ने वेटलिफ्टिंग तब शुरू किया जब वह केवल 14 साल की थी क्योंकि वह मजबूत बनना चाहती थी और हमेशा एथलेटिक शरीर को सुंदर देखती थी.
जेसिका है एक सर्टिफाइड पर्सनल ट्रेनर
वह एक सर्टिफाइड पर्सनल ट्रेनर और इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस प्रोफेशनल हैं.
ओनलीफैन्स पर बना रखा है पेज
जेसिका सेस्ट्रेम ने अपने हजारों फॉलोअर्स के साथ एक OnlyFans पेज भी बना रखा है.
वर्कआउट के वीडियो करती हैं अपलोड
जेसिका ने डेली स्टार से बात करते हुए बताया, “मैंने पाया कि ऐसे लोग हैं जो मेरी काया से प्यार करते हैं और उसकी प्रशंसा करते हैं और स्पेशल कंटेंट के लिए पे भी करेंगे.” वह अक्सर इंस्टाग्राम पर वर्कआउट, आर्म रेसलिंग, फ्लेक्सिंग के वीडियो अपलोड करती हैं.
महिला बॉडीबिल्डिंग को देख लड़के करते हैं वाहवाही
जेसिका ने कहा, “एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति की मांसपेशियों को देखकर प्रशंसा करना पसंद करते हैं. यह आम तौर पर उन पुरुषों के लिए होता है जो एक शक्तिशाली महिला को पसंद करते हैं. ज्यादातर लड़के महिला बॉडीबिल्डर्स और मजबूत महिलाओं के लिए अपने प्यार के बारे में किसी को नहीं बताते.”