BREAKING: सस्ता हुआ सिलेंडर, पेट्रोल-डीजल के दाम भी हुए अपडेट, यहां देखें विस्तार से

Cylinder became cheaper, petrol and diesel prices also updated, see here in detail
Cylinder became cheaper, petrol and diesel prices also updated, see here in detail
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली। Fuel Price Latest Updates: देश में आज, 01 अगस्त 2022 से 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल LPG सिलेंडर सस्ता हो गया है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) के मुताबिक, दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 36 रुपये सस्ता हुआ है. कटौती के बाद इसकी कीमत अब 1976.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है. वहीं, भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने हर रोज की तरह आज (सोमवार), 01 अगस्त के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol-Diesel Price) जारी कर दिए हैं.

भारतीय तेल कंपनियों के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, दिल्ली से लेकर मुंबई और कोलकाता से लेकर चेन्नई तक देश के सभी शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. राष्ट्रीय बाजार में आज भी पेट्रोल एवं डीजल दोनों ही वाहन ईंधन के दाम (Fuel Price) स्थिर हैं.

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये जबकि एक लीटर डीजल का भाव 89.62 रुपये पर ही स्थिर है. चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं, कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 और डीजल का भाव 92.76 रुपये प्रति लीटर पर टिका है.

जानें महानगरों में पेट्रोल-डीजल का ताजा भाव
दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमतें इस प्रकार हैं…

शहर का नाम पेट्रोल रु. प्रति लीटर डीजल रु. प्रति लीटर
दिल्ली 96.72 89.62
मुंबई 106.31 94.27
चेन्नई 102.63 94.24
कोलकाता 106.03 92.76

आइए जानते हैं प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का भाव…

> बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर है.
> चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर है.
> भोपाल में पेट्रोल 108.65 रुपये और डीजल 93.90 रुपये लीटर है.
> पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये लीटर है.
> रांची में पेट्रोल 99.84 और डीजल 94.65 रुपये प्रति लीटर है.
> पोर्ट ब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर है.

बता दें कि राज्य स्तर पर लगने वाले टैक्स के कारण विभिन्न राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग-अलग होती हैं. आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए यहां क्लिक करें.

प्रतिदिन अपडेट होती हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल (Crude Oil) के आधार पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं.