- उत्तराखंड में बारातियों से भरा वाहन खाई में गिरा; 3 की मौत, 10 घायल; एक बाराती की जिद पड़ी भारी - October 5, 2024
- हरियाणा में 5 बजे तक 61% वोटिंग:जगाधरी में फर्जी मतदान पर हंगामा, नूंह-हिसार में झड़प; विनेश फोगाट ने बूथ कैप्चरिंग के आरोप नकारे - October 5, 2024
- किसी ने कोहनी मारी तो किसी ने किया बैड टच, हरियाणा कांग्रेस के मंच पर छेड़खानी शिकार हुईं सोनिया दुहन - October 5, 2024
Haryana Vidhan Sabjha Chunav Vinesh Phogat: देश की सियासत की बात करें तो फिलहाल हर जगह हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव की चर्चा चल रही है. इस चुनाव में रेसलर विनेश फोगाट को कांग्रेस पार्टी का टिकट मिलने के बाद भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. बृजभूषण शरण सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों को एक बार फिर से बेबुनियाद बताते हुए विनेश फोगाट को कांग्रेस पार्टी का मोहरा बताया है. विनेश और बजरंग के पार्टी ज्वाइन करने और विनेश को टिकट मिलते ही फायर हुए बृजभूषण शरण सिंह ने इन दोनों के साथ कांग्रेस के कई नेताओं को जमकर लपेटा.
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि हरियाणा की जनता को मैं कहना चाहता हूं कि बजरंग या विनेश ने लड़कियों के सम्मान के लिए आंदोलन नहीं किया था बल्कि राजनीति के लिए इन्होंने महिलाओं का इस्तेमाल किया और महिलाओं का अपमान किया.
विनेश फोगाट पर तीखा हमला
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, ‘खेल के क्षेत्र में हरियाणा भारत का सिरमौर है. वहां के दो पहलवान करीब 2.5 साल से अंदरखाने पॉलिटिक्स खेल रहे थे. क्या उसने ढाई साल से कोई कुश्ती लड़ी? क्या यह सच नहीं है कि बजरंग एशियाई खेलों में बिना ट्रायल के गए थे? मैं उनसे पूछना चाहता हूं जो कुश्ती के विशेषज्ञ हैं. मैं विनेश फोगाट से पूछना चाहता हूं कि क्या कोई खिलाड़ी एक दिन में 2 वेट कैटेगरी में ट्रायल दे सकता है? क्या वेट-इन के बाद 5 घंटे तक ट्रायल रोका जा सकता है?…आपने कुश्ती नहीं जीती, आप धोखे से वहां गई थीं. विनेश फोगट और बजरंग पुनिया के कांग्रेस में शामिल होने पर डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता बृज भूषण शरण सिंह ने कहा, ‘भगवान ने आपको झूठ बोलने की सजा दी.’
“मैं बेटियों के अपमान का दोषी नहीं हूं, आरोपों के पीछे कांग्रेस”
बृजभूषण शरण सिंह ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘मैं बेटियों के अपमान का दोषी नहीं हूं. अगर कोई बेटियों के अपमान का दोषी है, तो वह बजरंग और विनेश हैं. और जिसने इसकी पटकथा लिखी, भूपिंदर हुड्डा इसके लिए जिम्मेदार हैं. कांग्रेस के कुछ बड़े नेता इसके जिम्मेदार हैं.’
पार्टी कहेगी तो विनेश फोगाट के खिलाफ प्रचार करूंगा: बृजभूषण शरण सिंह
विनेश और बजरंग से खफा बीजेपी नेता ने ये तक कह दिया कि दोनों पार्टी का चेहरा नहीं मोहरा है… अगर पार्टी (भाजपा) मुझसे चुनाव प्रचार करने के लिए कहेगी तो मैं विनेश के खिसाफ प्रचार करने हरियाणा जा सकता हूं. झूठ बोलने की सजा सबको मिलेगी. एक दिन कांग्रेस को पछताना पड़ेगा…’
विनेश फोगाट हार जाएंगी चुनाव?
रेसलर बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट शुक्रवार को कुश्ती के अखाड़े से निकलकर राजनीति के दंगल में उतर गए. दोनों दिल्ली में प्रदेश पार्टी अध्यक्ष उदयभान और KC वेणुगोपाल की मौजूदगी में कांग्रेस शामिल हुए चंद घंटों बाद उम्मीदवारों की पहली सूची में विनेश फोगाट को टिकट मिला और बजरंग पुनिया को अखिल भारतीय किसान कांग्रेस का अध्यक्ष भी बनाया गया इस पर पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह से कटाक्ष करते हुए कहा है कि अब इनका नामोनिशान मिट जाएगा. आगामी चुनाव में कोई भी भाजपा उम्मीदवार उन्हें हरा देगा.