मुजफ्फरनगर में गिरा अंग्रेजों के जमाने का पुल, गंगनहर में समाई जेसीबी, हादसे से खडे हो गये रौंगटे

British era bridge collapsed in Muzaffarnagar, JCB engulfed in Gangnahar, got goosebumps due to accident
British era bridge collapsed in Muzaffarnagar, JCB engulfed in Gangnahar, got goosebumps due to accident
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जिले में बड़ा हादसा हो गया। यहां एक जेसीबी नहर में जा गिरी। जेसीबी पुराना पुल तोड़ने के लिए गई थी। पुल तोड़ने के बाद वह सीधे नहर के पानी में समा गई। मामला सिखेड़ा गंगनहर का है। यहां स्थित पुराना पुल को जेसीबी तोड़ रही थी। पुल टूटने के बाद जेसीबी भी खुद गंगनहर के पानी में जा गिरी। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने सूझबूझ से काम लेते हुए कर्मचारियों की मदद से चालक को सुरक्षित निकाला गया। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।

रविवार को सिखेड़ा गंगनहर पर नया पुल बनाने के लिए पुराना पुल तोड़ने का कार्य किया जा रहा है। देर शाम जब जेसीबी पहुंची तो अचानक पुराने पुल में दरार बढ़ती चली गई और पुल भरभराकर गिरने लगा। इसी बीच जेसीबी और उसके चालक राजेश यादव पुत्र वीरेंद्र यादव निवासी गांव डूमरी, बिहार गंगनहर में गिर गया। कर्मचारियों ने शोर मचा दिया। बाद में आसपास काम कर रहे कर्मचारियों द्वारा जेसीबी चालक को सुरक्षित निकाल लिया गया। शुक्र रहा जेसीबी चालक को मामूली चोट आई। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस व आला अधिकारी मौके पर पहुंचे एक बड़ा हादसा होने से बच गया।