दिल्ली-हरियाणा में हाथ में झाड़ू, पंजाब में कहते हैं झाड़ूवाला चोर है… कांग्रेस-आप पर PM का निशाना

Broom in hand in Delhi-Haryana, in Punjab it is said that the broom man is a thief… PM's target on Congress-AAP
Broom in hand in Delhi-Haryana, in Punjab it is said that the broom man is a thief… PM's target on Congress-AAP
इस खबर को शेयर करें

अंबाला: हरियाणा के अंबाला में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है.पीएम मोदी ने दोनों ही दलों पर घोटाला और भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि घोटाला कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड है. उन्होंने कहा कि देश का पहला घोटाला कांग्रेस ने सेना में ही किया था. बोफोर्स घोटाला, पनडुब्बी घोटाला, हेलीकॉप्टर घोटाला… कांग्रेस जब तक सत्ता में रही घोटाले करती रही.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस को सिर्फ वोट से मतलब है. दिल्ली और हरियाणा में हाथ में झाड़ू लेकर घूम रहे हैं और पंजाब में कह रहे हैं कि झाड़ूवाला चोर है. उन्होंने कहा चार चरणों के चुनाव में कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के सभी साथी चारों खाने चित्त हो चुके हैं.

रक्षा विभाग को बनाया आत्मनिर्भर-मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर हमले करते हुए कहा कि कांग्रेसी भारतीय सेनाओं को कमजोर बनाकर रखते थे ताकि विदेश से हथियार मंगाने के नाम पर मोटी कमाई कर सकें. हमारे सैनिकों को कपड़े, जूते, बुलेट प्रूफ जैकेट भी ठीक से नसीब नहीं होते थे, उनके पास अच्छी राइफल तक नहीं थीं. पीएम ने कहा कि अब हमने भारत की सेनाओं को आत्मनिर्भर बनाने का अभियान शुरू किया है. आज सेना को मेड इन इंडिया हथियार मिल रहे हैं. जो भारत कभी दूसरे देशों से हथियार मंगाता था, वो अब दूसरे देशों को हथियार बेच रहा है.

किसानों के कल्याण के लिए समर्पित
प्रधानमंत्री मोदी ने यहां किसानों की एमएसपी का मसला भी उठाया. पीएम ने कहा कि किसानों का कल्याण हमारी प्राथमिकता है. 2014 से पहले देश के किसानों से सिर्फ 7.5 लाख करोड़ रुपए का अनाज MSP पर खरीदा गया था लेकिन हमने पिछले 10 साल में 20 लाख करोड़ रुपए का अनाज MSP पर खरीदा गया. उन्होंने कहा कि गरीब, युवा, महिलाएं और किसान… हमारी सरकार इन्हें मजबूत करने का काम कर रही है.

हरियाणा की बेटियां देश में आगे
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ही अफगानिस्तान के युद्धक्षेत्र से गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूपों को अदब के साथ स्वदेश लेकर आई है. हमने साहिबजादों की याद में ‘वीर बाल दिवस’ मनाना शुरू किया. उन्होंने कहा कि दुनिया में आज हरियाणा का इतना नाम है, तो उसके पीछे हमारी बेटियों की ताकत है. हमारी सरकार ने बेटियों के लिए सैनिक स्कूलों के भी दरवाजे खोल दिए हैं. पीएम ने कहा कि अभी NDA में महिला कैडेट्स का जो बैच ट्रेनिंग ले रहा है, उसमें बड़ी संख्या में हरियाणा की बेटियां हैं.