छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की बर्बरता! 2 ग्रामीणों की पेड़ से फंदा लगा कर दी हत्या

Brutality of Naxalites in Chhattisgarh! 2 villagers were hanged to death from a tree
Brutality of Naxalites in Chhattisgarh! 2 villagers were hanged to death from a tree
इस खबर को शेयर करें

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से नक्सलियों की बर्बरता की घटना सामने आई है। पुलिस ने बताया कि नक्सलियों ने दो ग्रामीणों को मुखबिर होने के शक में फांसी पर लटकाकर हत्या कर दी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नक्सली गांव से तीन लोगों को उठाकर ले गए थे, जिसमें एक छात्र भी शामिल था।

मामला छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले का है। यहां मिरतूर थाना क्षेत्र के जपरमारका गांव में नक्सलियों को तीन लोगों पर पुलिस मुखबिरी का शक हुआ। इस शक में नक्सलियों ने गांव से तीन लोगों को उठाया। इसके बाद इन तीनों में सोद लोगों को कंगारू कोर्ट में दो लोगों को पेड़ से लटका कर हत्या कर दी गई। इस घटना में उठाए छात्र को नक्सलियों को छोड़ दिया गया।

इस घटना में मृतकों की पहचान हो गई है। माडवी सूजा और पोडियाम कोसा को नक्सलियों ने पेड़ पर फंदा लगाकर हत्या की है। इस घटना की जिम्मेदारी भैरमगढ़ क्षेत्र की कमेटी ने हत्या की जिम्मेदारी ली है। नक्सलियों ने दावा किया कि जिन दो लोगों की हत्या की गई है, वो दोनों ही पुलिस के मुखबिर थे।

इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि गुरुवार को नक्सलियों की घटना की सूचना मिली है। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर भेजी गई है। इस घटना को लेकर पुलिस जांच कर रही है और जानकारी इकट्ठा कर रही है।

बीजापुर में नक्सलियों ने अपनी कंगारू कोर्ट में दो लोगों को पेड़ से लटकाकर हत्या की है। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। हालांकि, घटना की जिम्मेदारी एक नक्सली संगठन ने ले ली है। संगठन का कहना है कि दोनों मृतक पुलिस की मुखबिरी कर रहे थे, इसलिए उनको मौत के घाट उतार दिया गया। अब पुलिस इस घटना की सूचना मिलने के बाद से जांच शुरू कर दी है।