हरियाणा में चपरासी बनने की कतार में लगे हैं बीटेक और MBA वाले, घंटों धूप में बैठे रहे, बेरोजगारी या काबीलियत की कमी?

BTech and MBA people are queuing up to become peons in Haryana, sitting in the sun for hours, unemployment or lack of ability?
BTech and MBA people are queuing up to become peons in Haryana, sitting in the sun for hours, unemployment or lack of ability?
इस खबर को शेयर करें

पानीपत: सपने प्रोफेसर, शिक्षक, इंजीनियर और लेखाधिकारी बनने के लेकिन बरोजगारी की मार में इतनी योग्यता होने के बाद भी हरियाणा में चपरासी लगने के लिए युवाओं को लाइन में लगना पड़ रहा है। आप यह सुनकर हैरान होंगे, लेकिन हरियाणा के पानीपत जिले में ऐसी तस्वीर सामने आई है कि आप भी सोच में पड़ जाएंगे। दरअसल जिला कोर्ट में चपरासी के छह पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। इनमें सामान्य वर्ग के चार और एससी व बीसीए का एक-एक पद है। इन 6 पदों पर करीब 10 हजार आवेदन आए हैं।

इंटरव्यू देने आए आवेदनकर्ताओं ने बताया कि सरकार सिर्फ वादे करती है, रोजगार कोई सरकार नहीं देती है और युवाओं को नौकरी के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है। एमबीए करने के बाद 9 साल की नौकरी का एक्सपीरियंस रखने वाला उम्मीदवार भी चपरासी की नौकरी के लिए इंटरव्यू देने के लिए पहुंचा उन्होंने बताया कि आज भी उन्हें प्राइवेट जॉब में इनसिक्योरिटी महसूस होती है, इसलिए वह चपरासी की नौकरी के लिए आज इंटरव्यू देने के लिए आए हैं।

इंटरव्यू लेने वाले भी हैरान
उन्होंने बताया कि उनके पास 9 साल का एक्सपीरियंस है जिसमें कई साल तो उन्होंने एचडीएफसी बैंक में काम किया, तो कई साल एक्सपोर्ट में काम करने का एक्सपीरियंस है। आवेदन कर्ताओं को इंटरव्यू लेने के लिए अल्फाबेट के मुताबिक बुलाया गया था। सोमवार को ए से एफ नाम तक के उम्मीदवारों को बुलाया गया है। करीब 1050 उम्मीदवारों आए थे और वो दिनभर लाइन में लगे रहे। इंटरव्यू के लिए छह टीमें बनाई गई थी। वे भी लंबी लाइन देखकर हैरान रहे। वे पूरा दिन इंटरव्यू लेने में लगे रहे।

18 मार्च तक चलेगी भर्ती प्रक्रिया
उम्मीदवारों को भर्ती करने की प्रक्रिया 18 मार्च तक चलेगी। पहले दिन ए से एफ अल्फाबेट नाम के उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया गया। मंगलवार को जी से एल नाम के उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया जा गया। 15 मार्च को एम से क्यू,16 मार्च को आर से वी,17 मार्च को डब्ल्यू से जेड नाम के उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा। 18 मार्च को अपनी नौकरी का स्थान बदलने वालों का इंटरव्यू लिया जाएगा। चपरासी के एक पद पर 738 उम्मीदवार आए हैं।
रिपोर्ट- सुमित कुमार, पानीपत