यूपी के सभी अटल आवासीय विद्यालयों में बंपर भर्ती, 31 मार्च तक करें ऑनलाइन आवेदन, जानिए हर महीने कितनी मिलेगी सैलरी

UP atal residential schools : प्रदेश के सभी 18 मंडलों में संचालित अटल आवासीय विद्यालयों के लिए इच्‍छुक लोग 31 मार्च तक आवेदन कर सकेंगे. इसमें प्रशासनिक अधिकारी और विभिन्‍न विषयों के शिक्षकों को रखा जाना है.

Bumper recruitment in all Atal residential schools of UP, apply online till March 31, know how much salary you will get every month
Bumper recruitment in all Atal residential schools of UP, apply online till March 31, know how much salary you will get every month
इस खबर को शेयर करें

UPBOCW Recruitment 2023 : यूपी के अटल आवासीय विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती होनी है. इसके लिए आवेदन मांगे गए हैं. प्रदेश के सभी 18 मंडलों में संचालित अटल आवासीय विद्यालयों के लिए इच्‍छुक लोग 31 मार्च तक आवेदन कर सकेंगे. इसमें प्रशासनिक अधिकारी और विभिन्‍न विषयों के शिक्षकों को रखा जाना है.

प्रशासनिक अधिकारी के 18 और शिक्षकों के 198 पदों पर भर्ती
लखनऊ में गोमती नगर स्थित अटल आवासीय विद्यालय समिति के मुख्‍यालय से यह आवेदन मांगे गए हैं. बता दें कि सभी मंडलों के प्रत्‍येक विद्यालय में 11 शिक्षकों की नियुक्‍त होनी है. इस तरह विभिन्‍न विषयों के कुल 198 शिक्षकों को रखा जाना है. वहीं, हर विद्यालय में एक प्रशासनिक अधिकारी भी रखे जाएंगे. ऐसे में कुल 18 प्रशासनिक अधिकारी की निुयक्ति होनी है.

हर महीने इतना मिलेगा वेतन
सभी पद एक वर्ष के लिए संविदा पर होंगे. प्रशासनिक अधिकारियों को प्रति माह 1.05 लाख रुपये वेतन और शिक्षकों को प्रतिमाह 62 हजार रुपये मानदेय दिया जाएगा. प्रशासनिक अधिकारी के लिए आयु सीमा 50 वर्ष है, वहीं, शिक्षकों की अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष तय है. बता दें कि अटल आवासी विद्यालयों में श्रमिकों के बच्‍चे पढ़ते हैं.

यहां करें ऑनलाइन आवेदन
इच्‍छुक लोग अटल आवासीय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट upbocw.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑफलाइन आवेदन नहीं लिए जाएंगे. साथ ही recruitment.atalvidyalaya.org पर भी जाकर 31 मार्च 2023 तक आवेदन कर सकते हैं.

यहां देखें किन विषयों के लिए मांगे गए आवेदन
टीजीटी हिन्‍दी, टीजीटी अंग्रेजी, टीजीटी गणित, टीजीटी विज्ञान, टीजीटी सामाजिक अध्‍ययन, टीजीटी पीईटी पुरुष/महिला, कला शिल्‍प टीजीटी. टीजीटी संगीत, टीजीटी कंप्‍यूटर और टीजीटी संस्‍कृत.