पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में निकली बंपर भर्ती, 30 अक्तूबर से पहले करें आवेदन

Bumper recruitment in Punjab-Haryana High Court, apply before October 30
Bumper recruitment in Punjab-Haryana High Court, apply before October 30
इस खबर को शेयर करें

चंडीगढ: पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के अधीनस्थ न्यायालयों में क्लर्क के पदों पर बंपर भर्ती निकाली गई है। क्लर्क के 390 रिक्त पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है। इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट sssc.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन नवंबर-दिसंबर 2022 में किया जाएगा।

इन 390 पदों में से जनरल वर्ग के लिए 198 पद हैं। हरियाणा के एससी और एसटी के लिए 66, बीसी-ए के लिए 45, बीसी-बी-27 और हरियाणा के दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 5 पद आरक्षित हैं। इस पदों के लिए आवेदने करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी ने मैट्रिक परीक्षा हिंदी विषय के साथ पास की हो और उसे कंप्यूटर का ज्ञान होना अनिवार्य है।

क्लर्क के पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु सीमा 18 से 42 साल के बीच होनी चाहिए। एससी एसटी के अभ्यर्थियों के लिए नियम अनुसार 5 साल की छूट मिलेगी। आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी को शुल्क 825 रुपए और महिला अभ्यर्थियों के लिए 625 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।