किसान भाई ध्यान दें ! कहीं आपने भी तो नहीं की ये गलती, अटक सकती हैं 10वीं किस्त

इस खबर को शेयर करें

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: केंद्र सरकार किसानों की आर्थिक रूप से मदद करने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi) के जरिए उनके खाते में सलाना 6 हजार रुपये भेजती है. 15 दिसंबर तक पीएम किसान की 10वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 10th installment) जारी हो जाएगी, लेकिन पैसे आने से पहले आपको ये जरूर चेक कर लेना चाहिए कि आपसे कहीं डिटेल्स भरने में कोई गड़बड़ी तो नहीं हो गई है. कई बार छोटी गलतियों के कारण ही पैसा अटक जाता है. ऐसे में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप इन गलतियों को सुधार सकते हैं.

ऐसे करें सुधार
सबसे पहले जिन किसानों को PM Kisan Yojana में अपनी कोई गलती सुधारना चाहते हैं, तो आपको पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा. यहां आपको FARMER CORNERS दिखेगा. इसमें आपको New Farmer Registration पर क्लिक करना होगा . इसके बाद आपको Aadhaar एडिट का एक लिंक शो करेगा, उस पर क्लिक करके आप अपना आधार नंबर ठीक कर सकते हैं.

वहीं, अगर आपके बैंक अकाउंट नंबर गलत हो या सही ही भरा हो तो भी आप इसे दोबारा चेक कर लें. अगर गलत डिटेल्स भरी हों तो इसके लिए आपको अपने कृषि विभाग कार्यालय में या लेखपाल से संपर्क करना होगा, वहां जाकर आप इसमें हुई गलती को सुधार सकते हैं. साथ ही अपने पता को भी भली भांति चेक कर लें, ताकि स्पेलिंग में कोई गलती नहीं हो. इन सभी गलतियों को आप जल्द से जल्द ठीक कर लें. अगर किसी भी प्रकार की कोई गलती होती है, तो आपके 2,000 रुपये अटक जाएंगे.

करोड़ों किसानों को मिला फायदा
बता दें, इस योजना के तहत किसानों के खाते में 6000 रुपये दिए जाते है. यह रकम 2000 रुपये करके 3 किस्तों में हर साल किसानों के अकाउंट में दी जाती है. अब तक इस योजना के तहत 9 किस्तें भेजी जा चुकी हैं और कुछ ही दिनों के अदंर 10वीं किस्त भी मिल जाएगी. अब तक केंद्र सरकार देशभर के करीब 11.37 करोड़ किसानों के बैंक खातों में लगभग 1.58 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर कर चुकी है.