
- कमरे में अंगीठी… धुआं न निकले बाहर पॉलीथिन से किया सील, जब कमरा खुला तो हैरान करने वाला था नजारा - May 22, 2022
- कहानी उस युवक की, जो प्यार में धर्म बदलने को हो गया तैयार, बीवी को IAS बनाने का देखा सपना, मिली बेरहम मौत - May 22, 2022
- Gama Pehalwan: 6 देसी चिकन और 100 रोटी की थी डाइट, ऐसा भारतीय पहलवान; जिसने नहीं हारी एक भी कुश्ती - May 22, 2022
Gold Price Update: अगर आप भी शादी ब्याह के लगन के सीजन में सोना या फिर सोने के गहने खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए जरूरी और अच्छी खबर है। सोना और चांदी की कीमत में लगातार दूसरे गिरावट दर्ज की गई है।
इस गिरावट के बाद सोना एकबार फिर 51000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 61000 रुपये प्रति किलो के स्तर के पास आ गया है। इसके साथ ही सोना ऑलटाइम हाई से करीब 4821 रुपये और चांदी 18619 रुपये सस्ता मिल रही है।
इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोने के साथ-साथ चांदी फिर सस्ती हुई है। सोमवार को सोना 213 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1169 रुपये किलो की दर से सस्ती हुई। ऐसे में शादी विवाह के सीजन में सोने के साथ चांदी के दाम गिरने की वजह से सोने और चांदी की खरीददारी को लेकर ग्राहकों में काफी उत्साह देखने को मिल रही है।
सोमवार को सोना (Gold Price) 213 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 51479 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को सोना 95 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 51692 रुपये पर बंद हुआ था। जबकि शुक्रवार को चांदी (Silver Price) 1169 रुपये सस्ता होकर 61361 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। इससे पहले शुक्रवार को चांदी 821 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता होकर 62530 प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।
14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव
सोमवार को 24 कैरेट सोना 213 रुपये सस्ता होकर 51479 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 212 सस्ता होकर 51273 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 195 सस्ता होकर 47155 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 160 रुपये सस्ता होकर 38609 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 125 रुपये सस्ता होकर 30115 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
ऑलटाइम हाई से सोना 4821 और चांदी 18619 रुपये मिल रहा है सस्ता
इस गिरावट के बाद सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 4821 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिका रहा था। आपको बता दें कि सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 18619 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी की कीमत में हलचल
दरअसल रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 73 दिनों से जारी युद्ध और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में जारी उतार-चढ़ाव के बीच भारत समेत दुनियाभर के सर्राफा बाजार में अस्थिरता की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में दुनियाभर में सोने और चांदी की कीमत में भी हलचल देखी जा रही है।
मिस कॉल देकर ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।
जानें 22 और 24 कैरेट गोल्ड में क्या है अंतर?
24 कैरेट गोल्ड 99.9 फीसदी शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है। 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है। जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते। इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं।