अगर आपके पास भी है ऐसा 1 रुपए का सिक्का तो करोड़पति बन सकते हैं आप, बस करना होगा ये काम

इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली। आज के समय में कई ऐसी खबरें आती हैं जो हैरान कर जाती हैं। बीते दिनों ही एक रुपये का सिक्का 10 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ है। जी दरअसल यह सिक्का 1885 में जारी हुआ था यानी वह अंग्रेजों के जमाने का था। वहीं अगर आपके पास भी ऐसा कोई बहुत पुराना सिक्का या कोई दूसरी बहुत पुरानी चीज है तो उसे आप नीलाम कर सकते हैं। नीलामी के साथ आप करोड़ों के मालिक बन सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे?

जी दरअसल दुनियाभर में कई लोग हैं जो पुराने सिक्के, पुराने नोट आदि को पाने के लिए उसकी वैल्यू से कई गुना अधिक कीमत देने के लिए भी तैयार रहते हैं। जी हाँ और ऐसा ही एक मामला पिछले दिनों सामने आया है, जिसमें 1 रुपये के एक सिक्के की नीलामी 10 करोड़ रुपये में हुई है। ठीक ऐसे ही जून 2021 में न्यूयॉर्क में 1933 में बना अमेरिकी सिक्का करीब 138 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ था। वह सिक्का बहुत ही पुराना था और उसे साल 1885 में जारी किया गया था। इसका मतलब है कि यह तब जारी हुआ था, जब भारत पर अंग्रेजी हुकूमत राज करती थी। बस इसी खासियत के चलते सिक्का महंगा बिका है। वैसे यह कोई नई बात नहीं है कि लोग ऊंची कीमत पर मामूली सिक्के या नोट खरीदते हैं, लेकिन इतनी बड़ी बोली हैरान जरूर करती है। आप आज भी पुराने सिक्के या नोटों के बदले करोड़ रुपए कमा सकते हैं। कई लोग हैं जो सिर्फ अपने शौक के तौर पर इन्हे जमा करते हैं और ऊंची कीमत भी चुकाते हैं।

कहाँ बेच सकते हैं आप- अगर आपके पास भी दादा-परदादा के जमाने का कोई सिक्का या नोट जैसा कुछ पड़ा है, तो आप अपनी किस्मत आजमा सकते हैं। इस तरह के सिक्के अधिकतर Indiamart.com और CoinBazar जैसी वेबसाइट पर बेचे जाते हैं, लेकिन आप चाहे तो ओएलएक्स, ऐमजॉन, ईबे जैसी वेबसाइट्स पर भी ऐसे सिक्के डाल सकते हैं। जी हाँ और इसके अलावा जहाँ आपको अधिक कीमत मिले, वहां जाकर आप इसे बेच सकते हैं। जी दरअसल उन वेबसाइट्स पर आप अपना नाम, पता, ईमेल, फोन नंबर आदि देकर अपनी दुर्लभ चीज को रजिस्टर कर सकते हैं। ध्यान रहे अगर आपके पास कोई दुर्लभ सिक्का या चीज हो तो उसे बेचने में जल्दबाजी ना करें, क्योकि बोली लाखों से शुरू होकर करोड़ तक पहुंच सकती है और आप करोड़पति बन सकते हैं।