Stock Market: शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान पर बंद, इन शेयरों ने किया कंगाल

इस खबर को शेयर करें

Stock Market Updates: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर मार्केट फिर धड़ाम हो गया. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक 236 अंक यानी 0.43 फीसदी टूटकर 54,053 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 89 अंक या 0.55 फीसदी फिसलकर 16,125 के स्तर पर बंद हुआ. हालांकि सुबह सेंसेक्स की अच्छु शुरुआत रही और यह ग्रीन निशान पर खुला था.

सुबह बाजार हरे निशान पर खुला
बीएसई का सेंसेक्स आज सुबह 73 अंक चढ़कर 54,362 के स्तर पर खुला था, जबकि एनएसई के निफ्टी ने 26 अंक की बढ़त लेते हुए 16,241 के स्तर पर कारोबार शुरू किया था. लेकिन दिन भर के ट्रेडिंग सेशन में उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार धड़ाम हो गया. अब शेयरों पर नजर डालें तो बाजार खुलने के समय 1079 शेयरों में तेजी, 602 शेयरों में गिरावट देखने को मिली थी, जबकि 91 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था.

आज के टॉप गेनर्स
आज के टॉप गेनर्स में DRREDDY, HDFC, HDFCBANK और KOTAKBANK रहे हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TECHM, HINDUNILVR, HCLTECH, NTPC और TATASTEEL शामिल हैं.