हमारी दुकान पर साड़ी खरीदें, आपकी खरीदारी गोपनीय रहेगी… 2000 रुपये के नोट खपाने का हिट तरीका

Buy saree at our shop, your purchase will remain confidential... Hit way to spend 2000 rupee notes
Buy saree at our shop, your purchase will remain confidential... Hit way to spend 2000 rupee notes
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली: दो हजार रुपये के नोट के चलन (2000 Rupee note withdrawal) से बाहर होने की घोषणा के बाद वे नोट भी घरों से निकल रहे हैं, जिन्हें घरेलू महिलाओं ने पति से छुपाकर रखा था। हालांकि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कहा है कि 30 सितंबर तक लोग अपने दो हजार रुपये के नोट बैंकों में जाकर एक्सचेंज करवा सकते हैं। लेकिन सभी लोग इसे बैंक में नहीं जमा करवाना चाहते, खासकर ऐसी महिलाएं जिनके पास दो हजार के कुछ ही नोट हैं और उनके पतियों को इस बारे में कुछ नहीं पता। ऐसे में, वे इन नोटों को खपाने के लिए तमाम जुगाड़ लगा रही हैं, वहीं कुछ लोग इन घरेलू महिलाओं को झांसा देकर अपना फायदा कमाने के लिए तैयार बैठे हैं।

‘राशन में दे देंगे 2000 का नोट’
साउथ दिल्ली में रहने वालीं महिमा के पास दो हजार रुपये के दो नोट हैं। वह इन्हें बदलवाने के लिए बैंक की लाइन में नहीं लगना चाहतीं। महिमा कहती हैं कि सिर्फ दो नोटों के लिए बैंक की लाइन में धक्के खाना कहां की समझदारी है। महीना पूरा होने वाला है, तो मैं इन नोटों को अपनी काम वाली बाई को दे दूंगी। आखिर मुझे उसकी सैलरी देनी ही है, तो फिर 2000 का नोट क्यों नहीं। वह अभी बंद तो नहीं हुआ है। इससे मेरी लाइन में लगने वाली समस्या का भी समाधान हो जाएगा। वह भी इसका कुछ खरीद लेगी।

वहीं पूर्वी दिल्ली में रहने वाली वीणा ने अपने पति से छुपाकर कुछ पैसे रखे थे, जिनमें दो हजार रुपये के नोट कुछ भी हैं। वह कहती हैं, ‘मैं अपने दो हज़ार रुपए को नोटों को घर के राशन की पेमेंट में दे दूंगी।’ जबकि रोहिणी में रहने वाली कविता कहती हैं, ‘दो हजार रुपये के नोट अभी भी लीगल टेंडर हैं। कोई उन्हें लेने से मना नहीं कर सकता है। इसलिए मैंने सोचा है कि इन नोटों को गैस सिलेंडर वगैरह में दे दूंगी। इस तरह मेरा बैंक जाकर लाइन में लगना बच जाएगा।’

नोट खपाने का सबसे हिट तरीका
इस बारे में बात करने पर दुकानदारों का कहना है कि दो हजार रुपये के नोट को लेकर बाजार में पैनिक जैसी स्थिति तो नहीं है, लेकिन कुछ लोग जरूर इस कोशिश में हैं कि छोटी-मोटी खरीदारी में भी दो हजार रुपये का नोट निकल जाए। इस बारे में मंडोली रोड मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन की अध्यक्ष बिन्नी वर्मा कहती हैं, ‘कुछ लोग छोटी-मोटी खरीदारी में इन नोटों को खर्चने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पैनिक जैसी स्थिति नहीं है। दुकानदार भी इन नोटों को स्वीकार कर रहे हैं, क्योंकि हम नहीं लेंगे तो कोई अगला ले लेगा। हालांकि कई छोटे दुकानदार बहुत छोटी खरीदारी पर इन नोटों को लेने से मना कर रहे हैं, क्योंकि फिर उनके पास खुले पैसे की समस्या आ सकती है।’

वहीं मेकअप स्टूडियो की ओनर इशिता गुप्ता कहती हैं, ‘दो हजार रुपये के नोट बंद होने से घरेलू महिलाओं को काफी परेशानी हो रही है, क्योंकि कई बार वे अपने पति से छुपाकर भी सेविंग्स करती हैं। इसका असर यह हुआ है कि अब ऑनलाइन पेमेंट करने वाले लोग भी कैश पेमेंट दे रहे हैं और उसमें भी दो हज़ार रुपए के नोट ज्यादा मिल रहे हैं, फिर चाहे उनका बिलिंग अमाउंट कुछ भी हो।’ वहीं दीपक साड़ीज के निशांत अग्रवाल बताते हैं कि हमारी बिक्री की संख्या तो सामान्य है, लेकिन घरेलू महिलाएं खरीदारी के लिए 2000 रुपये के नोट का उपयोग कर रही हैं। रोजाना औसतन हमें दो हजार रुपये के 6 से 10 नोट मिलते हैं।

नोटबदली का लालच देकर लुभा रहे ग्राहक
हालांकि जिस तरह कई लोग, खासकर घरेलू महिलाएं दो हजार के नोट को किसी भी तरह खर्चने का जुगाड़ ढूंढ रही हैं, उसका फायदा उठाने के लिए मार्केट पूरी तरह तैयार है। उनका मानना है कि इसी के चलते, कम से कम उनकी बिक्री में बढ़ोतरी तो होगी। हाल ही में एक शॉप की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई जिसमें दुकानदार 2000 रुपये का नोट देकर 2100 रुपये का सामान देने का वायदा कर रहा है। वहीं एक अन्य दुकानदार ने बहुत मजेदार अंदाज में विज्ञापन दिया कि ‘महिलाओं से अनुरोध है कि अपने 2000 के नोट की सूचना पति को ना दें, हमारी दुकान पर आकर साड़ी एवं सूट खरीदें। आपकी खरीदारी गोपनीय रहेगी।’

एक इवेंट एंकर ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘आप सभी से अनुरोध है कि अपने 2000 के नोट की चिंता ना करें, अपने आने वाले इवेंट के लिए हमें अभी से 100% एडवांस के साथ बुक करें।’ वहीं पश्चिमी दिल्ली में रहने वाली उम्रदराज जानकी देवी को एक जानकार ने दो हजार रुपये के नोट के बदले 1700 रुपये देने की बात कही। वह बताती हैं, ‘मेरे पास दो-तीन नोट हैं दो हजार रुपये के, मैं किसी को देख रही थी जिससे उन नोटों को बदलवा सकूं। इसी बीच एक शख्स ने मुझे बताया कि वह आसानी से नोट बदल सकता है जिसके बदले वह मुझे 1700 रुपये वापस देगा।’