‘उस कमरे में कैमरे जहां शोषण होता है..’ यौन उत्पीड़न पर ओलंपियन विनेश फोगाट

'Cameras in the room where the abuse happens..' Olympian Vinesh Phogat on sexual harassment
'Cameras in the room where the abuse happens..' Olympian Vinesh Phogat on sexual harassment
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली. भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ भारत के शीर्ष पहलवान गुरुवार को जंतर मंतर पर लगातार दूसरे दिन धरने पर बैठे. वे डब्ल्यूएफआई को भंग करने की मांग कर रहे हैं. डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाये गए हैं. इस बीच, ओलंपियन विनेश फोगाट ने कहा कि पहलवानों की जान को भी खतरा है. तीन बार की राष्ट्रमंडल चैम्पियन विनेश ने कहा, ‘हमें जान का भी खतरा है, हमने पुलिस प्रोटेक्शन भी नहीं ली है.’

सिंह पर लगे यौन शोषण के आरोपों के मद्देनजर विनेश ने कहा, ‘जब शोषण होता है, तो एक कमरे में होता है वहां कैमरे नहीं लगाए जाते हैं. वे लड़कियां भी हमारे साथ हैं जो इसे साबित कर सकती हैं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘आज विरोध का दूसरा दिन है और हमें सरकार से कोई संतोषजनक प्रतिक्रिया नहीं मिली है. हम सुनिश्चित करेंगे कि बृजभूषण सिंह इस्तीफा दें और उन्हें जेल हो. हम भी केस दर्ज कराएंगे.’

इस बीच, पहलवानों ने कहा कि सरकार से बातचीत का कोई परिणाम नहीं निकला. ओलंपियन साक्षी मलिक कहा, ‘सरकार ने कोई कार्रवाई का वादा नहीं किया, उन्होंने केवल आश्वासन दिया है और हम प्रतिक्रिया से खुश नहीं हैं, हम पीएम साहब से न्याय सुनिश्चित करने का अनुरोध करते हैं.’ ओलंपियन पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा, ‘हमारे साथ 5-6 महिला पहलवान हैं जिन्होंने इन अत्याचारों का सामना किया है और हमारे पास इसे साबित करने के सबूत हैं.’

गौरतलब है कि विनेश फोगाट ने बुधवार को दावा किया कि डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष कई साल से महिला पहलवानों का यौन शोषण कर रहे हैं. सिंह ने इन आरोपों का खंडन किया है. विनेश ने यह भी आरोप लगाया कि लखनऊ में राष्ट्रीय शिविर में कई कोचों ने महिला पहलवानों का शोषण किया है.