- नशीली आंखों वाली लड़की, सुहागरात के बाद करती हवस का नया खेल, थर-थर कांप रहे कुंवारे - October 14, 2024
- भीषण सड़क हादसा: कार सवार चार बच्चों समेत पांच की मौत, मंजर देख हर कोई सहम गया - October 14, 2024
- ₹2000 के नोट पर आया बड़ा अपडेट… अभी भी लोग दबाए बैठे हैं 7117Cr रुपये, कब होगी वापसी? - October 14, 2024
S Badrinath on MS Dhoni Angry Moment: एमएस धोनी मैदान पर अपने धैर्यपूर्वक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वो दबाव की स्थिति में भी सब्र से फैसले ले पाते हैं, जिसके लिए उन्हें ‘कैप्टन कूल’ के नाम से भी जाना जाता है. मगर समय-समय पर पर्दे के पीछे की कहानियां सामने आती रही हैं कि धोनी को जब गुस्सा आता है तो सब देखते रह जाते हैं. अब चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने धोनी को लेकर बहुत बड़ा खुलासा किया है.
इनसाइड स्पोर्ट्स के अनुसार एस बद्रीनाथ ने बताया कि एमएस धोनी हमेशा अपने ‘कैप्टन कूल’ वाले अंदाज में नहीं रहते. उन्हें भी कभी-कभी बहुत गुस्सा आता है. बद्रीनाथ ने खुलासा करते हुए बताया, “धोनी भी एक इंसान हैं. उन्होंने भी आपा खोया है, लेकिन ऐसा मैदान पर कभी नहीं हुआ है. वो कभी विपक्षी टीम को आभास नहीं होने देते कि उन्हें गुस्सा आ रहा है.”
चेन्नई-बेंगलुरु मैच में खोया आपा
एस बद्रीनाथ ने अपनी बात आगे जारी रखते हुए बताया कि एक बार RCB बनाम CSK मैच चल रहा था. उस भिड़ंत में चेन्नई को 110 रन के लक्ष्य का पीछा करना था, लेकिन सीएसके ने उस मैच में लगातार अंतराल पर विकेट गंवा दिए थे, जिसके कारण टीम को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी.
बद्रीनाथ ने बताया, “मैं अनिल कुंबले की गेंद पर LBW आउट हो गया था. आउट होने के बाद मैं ड्रेसिंग रूम में खड़ा हुआ था और धोनी अंदर आ रहे थे. तभी उन्होंने गुस्से में आकर पानी को बोतल को लात मारी, जो बहुत दूर जाकर गिरी. इस घटना के बाद किसी भी खिलाड़ी ने उनसे आंख नहीं मिलाई थी.” इन दिनों धोनी IPL 2025 में खेलने या ना खेलने के विषय पर चर्चा का केंद्र बने हैं, इस मामले में CSK बहुत जल्द अपना फैसला सुना सकती है.