हिमाचल में ब्रेक फेल होने से खाई में गिरी कार, चालक समेत 4 की मौत

इस खबर को शेयर करें

मनाली: दिल्ली से कुल्लू-मनाली घूमने आए पर्यटकों की कार 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिससे चालक समेत चार की मौत हो गई है। रविवार रात 8:30 बजे बंजार घाटी के घियागी के पास हुए इस हादसे में तीन पर्यटक घायल हो गए हैं, जिनमें से एक की हालत नाजुक बनी हुई है। ये सभी दिल्ली में निजी बैंक आईसीआईसीआई में नौकरी करते हैं और 13 मई को यहां पहुंचे थे। सभी बंजार के जिभी में रुके हुए थे। हादसा जिला मुख्यालय कुल्लू से 63 किलोमीटर दूर बंजार घाटी के पर्यटन स्थल जिभी के पास हुआ है। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। दिल्ली के छह सैलानी रविवार को महिंद्रा एक्सयूवी 500 (6+1 सीटर) टैक्सी नंबर (डीएल-एक एनए-2124) में सवार होकर जिभी से सरयोलसर झील घूमने के लिए गए थे।

लौटते समय यह हादसा हो गया। घना जंगल और सुनसान जगह होने की वजह से किसी को भी हादसे का पता नहीं चल पाया। सोमवार सुबह एक महिला सड़क से गुजर रही थी। इस दौरान महिला ने युवती की चीख सुनी। इसके बाद मौके पर स्थानीय लोग जुट गए और पुलिस को बुला लिया गया। घटनास्थल पर चालक समेत चार की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल थे। सभी घायलों को रेस्क्यू कर सड़क तक पहुंचाया। इसके बाद 108 एंबुलेंस से सिविल अस्पताल बंजार पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद सभी घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू रेफर कर दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिवार के लोगों को सूचना दे दी गई है।

ये हैं मृतक
मृतकाें की पहचान चालक विश्वास सरदाना (26) पुत्र ललित सरदाना हाउस नंबर 808/ 791-792 पहाड़गंज चौड़ा बाजार करनाल हरियाणा, सलोनी साहनी (27) पुत्र संजय कुमार 114-ए मोहल्ला गांधी रोड चंदौसी संभल उत्तर प्रदेश, हर्षिव सहगल (28) पुत्र प्रदीप सहगल सीटीबी झिलमिल कॉलोनी दिल्ली व विनायक पांडे (26) पुत्र रविंद्र पांडे 508 टावर-दो एसबीटी साउथ सीटी जीरकपुर पंजाब के रूप में हुई है।

ये हैं घायल
घायल साक्षी (26) पुत्री वीरेंद्र सी-26 आलमपुर अलीगढ़ लखनऊ उत्तर प्रदेश, आस्था भंडारी (26) पुत्री मनमोहन भंडारी हाउस नंबर 422-डिपोक्ट-दो मयूर विहार फेस-एक दिल्ली, विवेक (29) पुत्र केसरी प्रसाद चौबे, निवासी बी-59 थर्ड फ्लोर गांधी विहार दिल्ली का इलाज चल रहा है। विवेक की हालत नाजुक बताई जा रही है।