1 दिसंबर से राष्ट्रपति भवन जाने का मौका, जानिए कैसे करें बुकिंग और पहुंचें

Chance to visit Rashtrapati Bhavan from December 1, know how to book and reach
Chance to visit Rashtrapati Bhavan from December 1, know how to book and reach
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली: अगर आप भी राष्ट्रपति भवन घूमना चाहते हैं तो यह चाहत पूरा करने का मौका आ गया है। 1 दिसंबर से राष्ट्रपति भवन आम जनता के विजिट के लिए खुल जाएगा। राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट के मुताबिक, बुधवार से लेकर रविवार तक, हर हफ्ते पांच दिनों तक राष्ट्रपति भवन के अंदर जा सकते हैं। वेबसाइट पर इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है। बुकिंग के वक्त आपको अपनी सुविधा के हिसाब से पांच में से कोई एक स्लॉट चुनना होगा। सुबह में 10 और 11 बजे जबकि दोपहर में 12, 2 और फिर शाम में 3 बजे का एक-एक घंटे के स्लॉट्स के विकल्प होते हैं। जिस दिन जो स्लॉट खाली हो, उसकी बुकिंग कर लें और राष्ट्रपति भवन को अंदर से देखने की इच्छा पूरी कर लें। चूंकि बुकिंग से लेकर अन्य कई तरह के सवाल आपके मन में होंगे, इसलिए हम यहां हर तरह के डीटेल्स देने की कोशिश कर रहे हैं। पहले बात करते हैं कि राष्ट्रपति भवन के विजिट के लिए बुकिंग कैसे करें…

1. बुकिंग के लिए सबसे पहले राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट के इस लिंक पर क्लिक करें। यह पेज खुल जाएगा।

➤ कैलेंडर में तारीख चुनें और दाईं तरफ बुकिंग के तीन ऑप्शन में मिलेंगे। ये तीनों विकल्प हैं क्रमशः सर्किट 1, सर्किट 2 और चेंज ऑफ गार्ड सेरेमनी।

➤ अगर आपको मुख्य भवन, प्रांगण, स्वागत कक्ष (रिसेप्शन), नवाचार, बैंक्वेट हॉल, ऊपरी लॉन्ज, लुटियंस की ऊंची सीढ़ियां, अतिथि कक्ष, अशोक हॉल, उत्तरी ड्रॉइंग रूम, लॉन्ग ड्रॉइंग रूम, पुस्तकालय (लाइब्रेरी), भगवान बुद्ध की मूर्ति को देखना है तो सबसे पहला विकल्प यानी सर्किट 1 का ऑप्शन चुनें और बुकिंग करें।

➤ अगर आपको राष्ट्रपभवन का संग्रहालय परिसर (म्यूजियम कॉम्प्लेक्स) का भ्रमण करना है तो आप दूसरा विकल्प यानी सर्किट 2 की बुकिंग करें।

➤ सर्किट 3 उद्यानोत्सव के दौरान खुलता है। हर वर्ष अक्सर फरवरी-मार्च महीने के बीच राष्ट्रपति भवन के अंदर मुगल गार्डन के पर्यटन के लिए यहीं से बुकिंग होती है। इस वर्ष 12 फरवरी से 16 मार्च के बीच मुगल गार्डन आम जनता के विजिट के लिए खुला था।

➤ अगर आपको चेंज ऑफ गार्ड का साक्षी बनना है तो तीसरे विकल्प का चयन कीजिए।

➤ ध्यान रहे कि अभी सिर्फ पहला और दूसरा ऑप्शन ही उपलब्ध है, इसलिए आपको चेंज ऑफ गार्ड वाली बुकिंग की सुविधा नहीं मिलेगी। पहला ऑप्शन बुधवार से रविवार के विजिट के लिए है जबकि दूसरा ऑप्शन मंगलवार से रविवार तक का है।

2. बहरहाल, पहले या दूसरे विकल्प की बुकिंग पर क्लिक करेंगे तो नया पेज खुल जाएगा। वहां आपको पूछा जाएगा कि आप अकेले या अधिकतम नौ लोगों के साथ आना चाहते हैं या फिर स्कूल/कॉलेज की तरफ से बुकिंग कर रहे हैं जिसमें एक साथ अधिकतम 30 लोगों की विजिट संभव हो सकती है। उचित विकल्प का चयन करके नीचे विजिट डेट और टाइम स्लॉट चुन लें। जब आप टाइम स्लॉट चुनेंगे तो उसके आगे दिखेगा कि किस स्लॉट में कितनी बुकिंग खाली है यानी कितने लोगों की बुकिंग हो सकती है। फिर नीचे आपके सिवा कितने लोग आपके साथ होंगे, वो बताना है और उनमें 8 वर्ष से कम उम्र के कितने बच्चे होंगे, वो उसके नीचे वाले कोष्ठक में बताना है। ये सब भरने के बार आगे बढ़ें।

3. अगले पन्ने पर आपसे आपकी राष्ट्रीयता पूछी जाएगी। यहां तो विकल्प हैं भारतीय और अन्य। उचित विकल्प का चयन करें और नीचे मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी प्राप्त करें। ओटीपी भरकर आगे बढ़ें।

4. आगे बढ़ने पर नए पन्ने में आपका नाम, आपकी तस्वीर, आपका कोई वैध पहचान पत्र संख्या और आपके साथ जाने वाले व्यस्कों एवं बच्चों के नाम लिखने होंगे।

5. आगे बढ़ने पर आपका नाम और आपके साथ जाने वाले लोगों की संख्या और कुल रुपये का जिक्र होगा। ध्यान रहे कि प्रति व्यक्ति 50 रुपये के हिसाब से बुकिंग फी लगती है। इन्हें देख-परखकर आगे बढ़िए। ध्यान रहे कि 8 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की एंट्री फी है, उनके लिए पैसे नहीं देने होते हैं।

6. अगले पन्ने पर पेमेंट के अलग-अलग ऑप्शंस आएंगे। अपनी सुविधा के अनुसार उचित ऑप्शन का चयन करके पेमेंट कर दें। पेमेंट होने के बाद अगले पन्ने पर आपकी बुकिंग हो जाने का कन्फर्मेशन आ जाएगा। साथ ही, मोबाइल पर भी मेसेज आ जाएगा।

सवाल: क्या राष्ट्रपति भवन जाने के लिए कुछ नियम-शर्तें भी हैं?
जवाब: हां इन नियमों का पालन करना होगा, वरना प्रवेश नहीं मिल सकता है…

➤ राष्ट्रपति भवन जाने वालों को कोविड-19 के नियमों का पालन कड़ाई से करना होगा। जैसे कि मास्क पहनना, उचित दूरी बरतना, मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप रखना और दूसरे सरकारी दिशा-निर्देश।

➤ अगर आप पूरी तरह स्वस्थ नहीं हैं तो राष्ट्रपति भवन के अंदर नहीं दिया जाएगा।

➤ सेक्युरिटी पर्सनल आरोग्य सेतु का स्टेटस चेक कर सकते हैं, इसलिए उसे अपडेट रखें।

➤ गंभीर बीमारियों से पीड़ित बुजुर्गों, गर्भवती महिलाएं, शिशुओं और बच्चों को नहीं ले जाएं। संभव है कि उन्हें अंदर जाने से रोक दिया जाए।

➤ भारतीय नागरिकों को अपना फोटो आईडी कार्ड साथ ले जाना होगा।

➤ विदेशी नागरिकों को अपने साथ ऑरिजिनल पासपोर्ट साथ रखना होगा।

सवाल: राष्ट्रपति भवन का निकटतम मेट्रो स्टेशन कौन सा है?
जवाब: राष्ट्रपति भवन पहुंचने के लिए निकटतम मेट्रो स्टेशन केंद्रीय सचिवालय है। यह यलो लाइन पर है। यहां वायलट लाइन से भी पहुंचा जा सकता है।

सवाल: राष्ट्रपति भवन कौन-कौन सी बस जाती है?
जवाब: आप 540, 540CL, 548, 548EXT, 604, 632, 725 और 781 नंबर की बसों से केंद्रीय सचिवालय पहुंच सकते हैं।

सवाल: क्या राष्ट्रपति भवन के विजिट के लिए अपनी कार से भी जा सकते हैं?
जवाब: हां, ऑनलाइन बुकिंग के वक्त आपसे वाहन की जानकारी भी मांगी जाती है। बुकिंग के वक्त ही उचित जानकारी भर दें।

सवाल: क्या राष्ट्रपति भवन में फोटोग्राफी की अनुमति है?
जवाब: राष्ट्रपति भवन के अंदर तस्वीरें लेने की अनुमति नहीं है। रिसेप्शन तक आप तस्वीरें ले सकते हैं। वहां से गाइडेड टूर शुरू हो जाता है। लेकिन इससे पहले ही आपको आपना फोन, कैमरा आदि काउंटर पर जमा करना होगा।