जयपुर समेत 8 जिलों में बारिश के आसार, ठंडी हवाओं से तापमान में गिरावट, जानें अपने शहर का हाल

Chances of rain in 8 districts including Jaipur, drop in temperature due to cold winds, know the condition of your city.
Chances of rain in 8 districts including Jaipur, drop in temperature due to cold winds, know the condition of your city.
इस खबर को शेयर करें

जयपुर: प्रदेश का मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है। रविवार से प्रदेश में ठंडी हवाओं का दौर शुरू हो गया। आज 26 फरवरी को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इस पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से जयपुर सहित प्रदेश के 6 जिलों में बारिश होने के आसार बने हैं। मौसम विभाग की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार आज नागौर, जोधपुर, पाली, अजमेर,भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर और टोंक जिले के आसपास के क्षेत्रों में कहीं कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम केंद्र जयपुर ने बारिश की संभावना भले ही जारी की हो लेकिन तेज बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया है।

ठंडी हवाओं से गिरा तापमान
पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से पहले ही प्रदेश में उसका असर नजर आने लगा है। बादलों की आवाजाही और ठंडी हवाओं का दौर रविवार को ही शुरू हो गया। ठंडी हवाओं के चलने से प्रदेश का मौसम ठंडा हो गया और तापमान में 6 फीसदी तक की गिरावट आई है। अधिकतम और न्यूनतम पारे में गिरावट दर्ज की गई। प्रदेश के 12 जिले ऐसे हैं जहां रविवार का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम रहा। अधिकतम तापमान भी जो पिछले दिनों 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, वह 30.2 डिग्री सेल्सियस के आंकड़े को छू सका।

दो पश्चिम विक्षोभ होंगे एक्टिव
मौसम विभाग के मुताबिक आगामी सात दिन में दो नए पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होंगे। पहला 26 और 27 फरवरी की मध्य रात्रि को और दूसरा 1 और 2 मार्च की मध्यरात्रि को। हालांकि ये दोनों पश्चिमी विक्षोभ कमजोर स्थिति के हैं जिससे मौसम ज्यादा नहीं बिगडेगा। हां, 8-10 जिलों में मेघ गर्जना के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जरूर नजर आ रही है।

प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान यहां पढ़ें
माउंट आबू में 6.5 डिग्री सेल्सियस
संगरिया में 7.0 डिग्री सेल्सियस
करौली में 7.2 डिग्री सेल्सियस
सिरोही में 7.6 डिग्री सेल्सियस
जवाई बांध में 7.4 डिग्री सेल्सियस
भीलवाड़ा में 8.5 डिग्री सेल्सियस
अंता बारां में 8.6 डिग्री सेल्सियस
श्रीगंगानगर में 8.9 डिग्री सेल्सियस
डबोक में 9.0 डिग्री सेल्सियस
जालौर में 9.1 डिग्री सेल्सियस
फतेहपुर में 9.2 डिग्री सेल्सियस
जैसलमेर में 9.8 डिग्री सेल्सियस
पिलानी में 10.5 डिग्री सेल्सियस
चूरू में 10.6 डिग्री सेल्सियस
अलवर में 11.0 डिग्री सेल्सियस
वनस्थली में 11.2 डिग्री सेल्सियस
धौलपुर में 11.4 डिग्री सेल्सियस
डूंगरपुर में 11.9 डिग्री सेल्सियस
बीकानेर में 12.4 डिग्री सेल्सियस
चित्तौड़गढ़ में 12.4 डिग्री सेल्सियस
बाड़मेर में 12.5 डिग्री सेल्सियस
कोटा में 13.0 डिग्री सेल्सियस
जोधपुर में 13.3 डिग्री सेल्सियस
सीकर में 13.5 डिग्री सेल्सियस
फलोदी में 14.2 डिग्री सेल्सियस
अजमेर में 14.5 डिग्री सेल्सियस
जयपुर में 14.8 डिग्री सेल्सियस