मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में चार्टर प्लेन हुआ क्रैश, 100 फीट गहरी खाई में मिला मलबा

Charter plane crash in Balaghat district of Madhya Pradesh, debris found in 100 feet deep ditch
Charter plane crash in Balaghat district of Madhya Pradesh, debris found in 100 feet deep ditch
इस खबर को शेयर करें

बालाघाट : मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के बालाघाट (Balaghat) में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां दोपहर को एक चार्टर प्लेन क्रैश (balaghat plane crash) हो गया. जिमसें दो ट्रेनी पायलटों की मौत की खबर सामने आ रही है. पास के ग्रामीणों द्वारा क्रैश प्लेन का वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें मलबे के बीच जला हुआ शव दिखाई दे रहा है. अब सूचना के बाद घटना स्थल पर पुलिस पहुंच चुकी है.

दरअसल ये हादसा बालाघाट के जिले किरनापुर क्षेत्र के भक्कुटोला के जंगल में हुआ है. बताया जा रहा है कि इसमें दो पायलट थे, जिसमें एक महिला प्रशिक्षु पायलट भी थी. एक का शव जला हुआ दिखाई दे रहा है, जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये प्लेन महाराष्ट्र के गोंदिया जिले बिरसी एयरपोर्ट का ट्रेनी विमान था.