- उत्तराखंड में बारातियों से भरा वाहन खाई में गिरा; 3 की मौत, 10 घायल; एक बाराती की जिद पड़ी भारी - October 5, 2024
- हरियाणा में 5 बजे तक 61% वोटिंग:जगाधरी में फर्जी मतदान पर हंगामा, नूंह-हिसार में झड़प; विनेश फोगाट ने बूथ कैप्चरिंग के आरोप नकारे - October 5, 2024
- किसी ने कोहनी मारी तो किसी ने किया बैड टच, हरियाणा कांग्रेस के मंच पर छेड़खानी शिकार हुईं सोनिया दुहन - October 5, 2024
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक नेताजी ने गायों पर फायरिंग कर दी, जिससे दो गाय गंभीर रूप से घायल हो गईं. गायों का कुसूर इतना था कि वह आरोपी के खेत में घुस गई थीं. पशु पालक ने इसकी शिकायत पुलिस से की, जिस पर पुलिस ने आरोपी को हथियार समेत गिरफ्तार किया है. वहीं, घायल गायों को इलाज के लिए पशु चिकित्सालय में भर्ती कराया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है. पूरा मामला जिले की सिटी कोतवाली थाना इलाके से लगा मिशन पारा का है. यहां के स्थानीय निवासी उमेश राम की दो पालतू गाय चरते-चरते बलरामपुर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पति परम मिंज के खेत में घुस गईं. उन गायों को अपने खेत में चरते देख वह भड़क उठा. उसने गायों पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने शिकायत पर उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया. उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है.
4 से 5 राउंड की फायरिंग
पीड़ित पशु पालक उमेश ने बताया कि आरोपी परम मिंज कांग्रेस पार्टी से जुड़ा है. उसका आरोप है कि जब उसकी गाय परम के खेत में घुसी तो उसने भागकर अपने घर से एयर गन निकला और 4 से 5 राउंड फायरिंग कर दी, जिससे उसकी दोनों गाय गंभीर रूप से घायल हो गईं. वर्तमान में आरोपी की पत्नी सुंदरमणी मिंज बलरामपुर नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष हैं. आरोप है कि परम मिंज पूर्व में गौ मांस सेवन करना एवं तस्करी करने के साथ और कई सामाजिक गतिविधियों में शामिल रहा है. इस घटना के बाद क्षेत्र में काफी गुस्से का माहौल है. स्थानीय लोग आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
पूरे घटनाक्रम को लेकर जिले की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि उमेश राम की शिकायत के बाद तत्काल सिटी कोतवाली पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके पर पहुंचे. पुलिस ने एयर गन को जप्त किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. एएसपी ने बताया कि यह आरोपी पहले से आदतन रहा है. कई तरह के इसके खिलाफ थाने में अपराध दर्ज है. यह कई बार जेल भी जा चुका है. फिलहाल पुलिस मामले पर जांच कर रही है.