छत्तीसगढ़ के आईपीएस अधिकारी ने डिलिवरी ब्वॉय के लिए किया दिल को छू लेना वाला ट्वीट, जानें पूरा मामला

Chhattisgarh's IPS officer did a touching tweet for the delivery boy, know the whole matter
Chhattisgarh's IPS officer did a touching tweet for the delivery boy, know the whole matter
इस खबर को शेयर करें

छत्तीसगढ़ में आईपीएस अधिकारी दिपांशु काबरा ने एक दिल को छू लेने वाला ट्वीट किया है. अक्सर कहा जाता है कि पुलिस का रवैया सख्त होता है और किसी के भावनाओं को नहीं समझती. लेकिन आज आपको हम एक ऐसी खबर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे देखकर आपको भी लगेगा कि पुलिस अपने कर्तव्यों से इतर भी लोगों के दर्द को बखूबी समझती है जितना शायद ही एक आम आदमी समझ पाए.

इस परम सुंदरी के लिए धड़का Kartik Aaryan का दिल? Hotness में सबसे आगे

जानें क्या है पूरा मामला?
दरअसल छत्तीसगढ़ में आईपीएस अधिकारी दिपांशु काबरा ने होम डिलिवरी कर फूड की सप्लाई करने वाले एक कर्मचारी की बारिश में भींगते हुए फोटो शेयर की है. जोरदार बारिश में ट्रैफिक जाम में फंसा कर्मचारी जोरदार बारिश की के बीच अपनी टू विलर को रोककर खड़ा है और सिग्नल ग्रीन होने का इंतजार करता हुआ नजर आ रहा है ताकि जैसे ही सिग्नल ग्रीन हो वो अपनी होम डिलिवरी का काम शुरू कर सके.

Samantha Prabhu Net Worth जानकर चौंक जाएंगे आप, पास है बहुत माल

आईपीएस अधिकारी दिपांशु काबरा ने लिखा है कि ऐसे मेहनतकश के लिए करोड़ों स्टार्स भी कम है. दरअसल हम बेहतर डिलिवरी के लिए स्टार्स देते हैं, जो हम पांच स्टार्स तक दे सकते हैं. आईपीएस अधिकारी का कहना है कि ऐसे मेहनतकश के लिए करोड़ों स्टार्स भी कम है.

Rohit- Kohli के लिए आई बुरी खबर! Dhawan- Shreyas Iyer की लग गई लॉटरी

अलग हुए Shamita Shetty- Raqesh Bapat साल भी नहीं चला रिश्ता, ये है वजह