मुख्यमंत्री अशोक गहलोत देने जा रहे बड़ी सौगात, आप भी जाने

इस खबर को शेयर करें

जयपुर। राज्य सरकार 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पर मनाएगी। इस मौके पर करीब 90 करोड़ रुपए के नए कार्यो का शिलान्यास किया जाएगा। गहलोत सरकार ने इस मौके पर सम्पूर्ण राज्य में अवकाश घोषित किया गया है। कोरोना महामारी को देखते हुए राज्य स्तरीय समारोह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से मनाया जाएगा

इस अवसर पर मुख्यमंत्री गहलोत 89.28 करोड़ रुपए लागत के 185 कार्यो का शिलान्यास और 166.90 करोड़ रूपए लागत के 43 कार्यो का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा बांसवाड़ा जिले में जनजाति बालक छात्रावास, जहॉपुरा, आनन्दपुरी एवं बांसवाड़ा मुख्यालय पर भवन निर्माण, डूॅगरपुर में जनजाति बालक छात्रावास, मालचौकी, नोकना एवं चित्रकूट का निर्माण कार्य, हरिदेव जोशी केनाल के प्रथम चरण का जीर्णोद्वार कार्य का शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम में 34 सामुदायिक जलोत्थान सिंचाई योजनाओं, 4 सड़क निर्माण, 109 मॉ-बाडी केन्द्र, 20 आंगनवाड़ी केन्द्र निर्माण आदि कार्यो के भी शिलान्यास किए जायेंगे।

कार्यक्रम में बांसवाड़ा में राजकीय महिला औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान, राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान, कुशलगढ़, घाटोल के नवीन भवन, डूॅगरपुर में राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान गलियाकोट एवं आसपुर के भवन, जयपुर के जनजाति कन्या छात्रावास, महारानी कॉलेज परिसर, जयपुर, स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, टेनिस कोर्ट एवं खेल स्टेडियम, बांसवाड़ा, बहुउदे्शीय इण्डोर खेल स्टेडियम, प्रतापगढ़ आदि कार्यो का लोकार्पण भी राज्य स्तरीय समारोह में किया जायेगा।

मुख्यमंत्री गहलोत ने वर्ष 2021-22 के बजट के दौरान की नवीन मॉ-बाडी केन्द्रो की घोषणा की थी। इसके तहत 50 मॉ-बाडी केन्द्र भी विश्व आदिवासी दिवस से प्रारम्भ किए जाएंगे। इन केन्द्रो के माध्यम से दूर-दराज क्षेत्रो में रहने वाले जनजाति छात्र-छात्रओें को प्राथमिक शिक्षा प्राप्त हो सकेगी तथा इन केन्द्रो पर निःशुल्क भोजन, पाठ्य पुस्तके, यूनिफार्म आदि का भी लाभ प्राप्त हो सकेगा। इसके अतिरिक्त जनजाति भागीदारी योजना, सामुदायिक वनाधिकार विकास योजना, हॉकी अकादमी, उदयपुर तथा जनजाति छात्र-छात्राओं हेतु नई मूल्यांकन व्यवस्था का शुभारम्भ किया जाएगा।