कुंवारे लड़कों का यूरिन इकट्ठा कर रहा चीन, स्कूलों में रखी गईं बाल्टियां, वजह जानकर हिल जाएंगे आप..

इस खबर को शेयर करें

चीन के बारे में एक कहावत है कि टेबल कुर्सी को छोड़कर हर चार पैरों वाली चीज खाई जाती है। लेकिन आज हम जिस डिश के बारे में बात करेंगे उसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। इस व्यंजन को वर्जिन एग कहा जाता है, जो अविवाहित लड़कों के मूत्र का उपयोग करके बनाया जाता है।

सुनकर ही अचरज में डाल देने वाली यह वर्जिन एग नाम की डिश चीन के झेजियांग प्रांत में काफी मशहूर है। बसंत का मौसम शुरू होते ही वहां रहने वाले लोग इस व्यंजन का लुत्फ उठाते हैं। इस व्यंजन की खास बात यह है कि इसे बनाने में अविवाहित लड़कों के मूत्र का प्रयोग किया जाता है। सुनने में आपको थोड़ा अजीब लग सकता है। यह सच है। बर्तन में इस्तेमाल होने वाले अंडों को पेशाब में डुबो कर रखा जाता है। इसलिए इसे ‘वर्जिन’ अंडा कहा जाता है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक वर्जिन एग तैयार करने के लिए सिंगल लड़कों के यूरिन में पहले अंडे को उबाला जाता है। फिर अंडे का छिलका हटा दिया जाता है और फिर इसे मूत्र में फिर से डाला जाता है और उबाला जाता है। ताकि पेशाब का स्वाद उसमें आ सके।

इस डिश की तैयारी काफी पहले से करनी पड़ती है। इसके लिए बहुत अधिक पेशाब की आवश्यकता होती है। वहां के स्कूलों में पेशाब इकट्ठा करने के लिए कानूनी तौर पर बाल्टी रखी जाती हैं।

जिसमें बच्चे पेशाब करते हैं। यह मूत्र तब बड़े बर्तन में एकत्र किया जाता है। जिसमें पूरे दिन धीमी आंच पर अंडे पकते हैं। जब इन अंडों को यूरिन में ठीक से स्टीम किया जाता है, तो इन्हें तोड़कर खाया जाता है। वहां के लोग इस व्यंजन का खूब लुत्फ उठाते हैं। उनके मुताबिक यह डिश सेहत के लिए काफी फायदेमंद होती है। इस व्यंजन का स्थानीय नाम तोंगजी दान है। जबकि कुछ लोग इसे बॉय एग भी कहते हैं।