लहसुन के जरिए चीन का जहरीला खेल, लोगों की सेहत से कर रहा खिलवाड़; भारत समेत कई देश निशाने पर

China's poisonous game through garlic, playing with people's health; Many countries including India are on target
China's poisonous game through garlic, playing with people's health; Many countries including India are on target
इस खबर को शेयर करें

चीन से आने वाला घटिया और जहरीला लहसुन एक बार फिर हिंदुस्तान समेत कई देशों में फैल रहा है। इस लहसुन से लोगों की सेहत पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। देसी लहसुन के बढ़ते दामों का फायदा उठाते हुए चीन ने अपने जहरीले लहसुन को भारतीय बाजार में चोरी-छुपे घुसाना शुरू कर दिया है। यह लहसुन न सिर्फ सेहत के लिए खतरनाक है बल्कि भारत के किसानों और कारोबारियों के लिए भी एक बड़ी चुनौती बन गया है।

पहले से ही है चीनी लहसुन पर पाबंदी भारत ने 2014 में ही चीन से लहसुन के आयात पर पाबंदी लगा दी थी। इसके बावजूद चीन का जहरीला लहसुन चोरी-छिपे हिंदुस्तानी मार्केट में बिक रहा है। हाल ही में गुजरात के ‘गोंडल एग्रीकल्चर प्रोड्यूस’ बाजार से 750 किलो चीनी लहसुन जब्त किया गया। इस घटना के बाद कारोबारियों ने राज्य और केंद्र सरकार को तुरंत सूचित किया। जानकारों का कहना है कि यह जहरीला लहसुन लोगों की सेहत के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकता है।

चीन के जहरीले लहसुन का सेहत पर असर चीन से आने वाले लहसुन में मेटाइल ब्रोमाइड नामक जहरीला केमिकल इस्तेमाल किया जाता है। यह केमिकल लहसुन को फफूंद से बचाने के लिए लगाया जाता है और यह इंसानी सेहत के लिए बेहद हानिकारक है। इसके लंबे समय तक सेवन से लीवर, किडनी और नसों की समस्याएं हो सकती हैं। इसके अलावा, इससे आंखों की रोशनी में भी कमी हो सकती है और अन्य गंभीर बीमारियों का सामना भी करना पड़ सकता है।

हिंदुस्तानी लहसुन की मांग बढ़ी, चीन परेशान भारत और चीन दोनों ही लहसुन के बड़े उत्पादक हैं लेकिन चीन के लहसुन में मौजूद हानिकारक केमिकल्स और उसकी घटिया गुणवत्ता की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में उसकी मांग कम हो गई है। इसके विपरीत, भारत के देसी लहसुन की मांग घरेलू और बाहरी बाजार में बढ़ रही है। खासकर मध्य प्रदेश और राजस्थान से उगाया जाने वाला लहसुन अंतरराष्ट्रीय बाजार में लोकप्रिय हो रहा है। चीन अब सस्ते दामों में अपने जहरीले लहसुन को भारतीय बाजार में फैलाने की कोशिश कर रहा है ताकि वह दोबारा अपनी पकड़ बना सके।

जारी है धर-पकड़ हाल ही में कस्टम विभाग ने नेपाल के रास्ते हिंदुस्तान में आने वाले 16 टन चीनी लहसुन को जब्त किया। विभाग ने अब तक 1400 क्विंटल जहरीला चीनी लहसुन नष्ट कर दिया है। सरकार और संबंधित विभाग लहसुन के इस जहरीले खेल पर रोक लगाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं लेकिन चोर बाजारी अब भी जारी है।