CM भूपेश बघेल ने की राष्ट्रपति मुर्मू और PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात

इस खबर को शेयर करें

दरअसल सीएम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 5 अगस्त को ही दिल्ली पहुंच गए थे। शनिवार के दिन सबसे पहले उन्होंने राष्ट्रपति भवन जाकर नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करके उन्हें बधाई दी और उम्मीद जताई कि मुर्मू जी की अगुवाई में भारत दुनिया में आगे बढ़ेगा। राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण के बाद सीएम भूपेश ने उनसे पहली मुलाकात की है। इसके पश्चात बघेल ने पीएम नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की और उन्हें बस्तर आर्ट से जुड़ा एक खास हस्तशिल्प भेंट किया है। दोनों नेताओ की इस मुलाकात को को सौजन्य मुलाकात बताया गया है। बताया जा रहा है कि अपने दिल्ली प्रवास के दौरान सीएम भूपेश ने कुछ अन्य केंद्रीय मंत्रियों कांग्रेस संगठन के आला नेताओ से भी मुलाकात की है।

सीएम भूपेश बघेल हिमाचल परदेस में कांग्रेस के सीनियर ऑब्ज़र्वर हैं। वह रविवार को दिल्ली से शिमला पहुंचेंगे। शिमला में हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के संबंध में कांग्रेस की बैठकें होनी हैं। बघेल सोमवार शाम तक रायपुर वापस लौटेंगे।