
- हरियाणाकी 29 वर्षीय बेटी कैप्टन पूनम ने ड्यूटी के दौरान गंवाई जान, सैन्य सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई - December 11, 2023
- हरियाणा में बुजुर्ग दंपती का अनोखा प्यार, दोनों ने एक साथ छोड़ा संसार…एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार - December 11, 2023
- UPSC टॉपर शुभम को बड़ी जिम्मेदारी, CM नीतीश ने अपने क्षेत्र में ही दी ड्यूटी - December 11, 2023
नई दिल्ली। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करने उनके आवास पर पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पीएम को उनके जन्मदिन की पूर्व संध्या पर बधाई दी। मनोहर एक घंटे से ज्यादा पीएम हाउस में रहे। बाहर निकलने के बाद मनोहर लाल ने उनकी किसान आंदोलन व कुछ अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई है।
मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में चल रहे किसान संगठनों के आंदोलन के मुद्दे पर पीएम से विस्तृत चर्चा हुई है। सुप्रीम कोर्ट ने उन रास्तों को ख़ाली कराने के लिए कहा है जिन पर किसान संगठन बैठे हैं।इसके लिए हरियाणा सरकार ने एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया है। कमेटी के सुझाव आने के बाद किसान संगठनों से बातचीत की जाएगी।
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि किसानों के मुद्दे के अलावा और भी कई अन्य विषयों पर पीएम से चर्चा हुई है।मनोहर ने बताया कि पीएम केएमपी के साथ रेलवे लाइन के शिलान्यास के लिए पलवल या मानेसर आ सकते हैं। इस दौरान वहां बड़ी रैली आयोजित की जाएगी। सीएम ने कहा कि हरियाणा में सफलतापूर्वक चल रहीं नई योजनाओं के बारे में प्रधानमंत्री को अवगत कराया गया। इन योजनाओं में परिवार पहचान पत्र, मेरा पानी मेरी विरासत, आटो अपील सिस्टम, मेरी फ़सल मेरा ब्यौरा आदि शामिल हैं। मंत्रिमंडल विस्तार संबंधी मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पर वह प्रदेश अध्यक्ष से चर्चा करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से हुई हरियाणा के सीएम मनोहर लाल की मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। हालांकि मुलाकात का मुख्य एजेंडा क्या रहा अभी यह स्पष्ट नहीं है। सीएम ने इतना ही कहा कि किसानों के आंदोलन के मुद्दे पर पीएम से चर्चा हुई है।
बता दें, गत दिवस परिवार पहचान पत्र को सरकारी योजनाओं से जोड़ने के कार्य समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तबीयत अचानक खराब हो गई थी। डाक्टरों को मौके पर बुलाया गया। थोड़ी देर बार वह स्वस्थ महसूस करने लगे। स्वास्थ्य खराब होने के कारण पहले आशंका जताई जा रही थी कि सीएम का दिल्ली दौरा रद हो सकता है, लेकिन डाक्टरों ने उन्हें ठीक बताया। इसके बाद सीएम मनोहर लाल दिल्ली पहुंचे।
सीम गुरुग्राम व सोहना होते हुए दिल्ली पहुंचे। बृहस्पतिवार की रात य़ा शुक्रवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कुछ केंद्रीय नेताओं से मुलाकात हो सकती है। संभावना जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री आरएसएस के कुछ पदाधिकारियों से भी मुलाकात कर सकते हैं। इस दौरान सीएम के प्रिंसिपल मीडिया एडवाइजर विनोद मेहता ने एक ट्वीट के जरिये कहा कि मुख्यमंत्री को अपच की शिकायत हो गई थी। डाक्टरों ने स्वास्थ्य की जांच कर दवाई दे दी। अब मुख्यमंत्री पूरी तरह से स्वस्थ हैं।