
- कनाडा की ‘इकोनॉमी’ का गुब्बारा फूटा, हजारों लोग छोड़ रहे देश; आखिर ऐसी क्या आफत आ पड़ी - December 10, 2023
- उत्तराखंड में 70 दिन से लापता है घर का इकलौता बेटा, बेबस मां-पिता ने दी खुदकुशी की चेतावनी - December 10, 2023
- फिर दस्तक देने वाला है पश्चिमी विक्षोभ, हिमाचल में जोरदार बर्फबारी और बारिश का अलर्ट - December 10, 2023
इन दिनों भारत में कोविड केसों (Covid case) की संख्या लगातार बढ़ती चली जा रही है। इस समय देशभर में यह मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना संक्रमण के जैसे ही ओमीक्रॉन के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। हाल ही में सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 9।28 प्रतिशत पहुंच गई है। अभी देश में कोरोना के 4,72,169 एक्टिव मामले हैं। इन बढ़ते केस के बीच लोग सामान्य सर्दी (Cold), इन्फ्लूएंजा कोविड के लक्षणों को समझने में अभी भी कंफ्यूजन हो रहा हैं।
अब भी कई लोग यह नहीं समझ पा रहे हैं कि उन्हें सामान्य कोल्ड है या फिर कोरोना संक्रमित। कोरोना के खतरे के अब परिपेक्ष्य में लोग सामान्य सर्दी-जुकाम से भी डरे हुए हैं क्योंकि उन्हें बीमारियों के बीच के अंतर की जानकारी नहीं है। ऐसे में हाल ही में हैदराबाद स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के पैथोलॉजी विभाग ने सामान्य सर्दी, इन्फ्लूएंजा कोविड के बीच के अंतर को स्पष्ट तरीके से समझाया है। आज हम आपको उसी के बारे में बताने जा रहे हैं।
सामान्य सर्दी, फ्लू, कोरोना वायरस के बीच अंतर इस तरह से आप समझ सकते हैं:
1. सूखी खांसी + छींकना यानी कि आपको वायु प्रदूषण की वजह से ऐसा हो रहा है।
2. खांसी + बलगम + छींक + नाक बहना – यदि आपको इन तीनों की शिकायत है तो आपको सामान्य सर्दी है।
3. खांसी + बलगम + छींक + नाक बहना + शरीर में दर्द + कमजोरी + हल्का बुखार- यदि आपको ये सभी लक्षण एक साथ मौजूद है तो आपको फ्लू से पीड़ित हैं।
4. सूखी खांसी + छींकना + शरीर में दर्द + कमजोरी + तेज बुखार + सांस लेने में कठिनाई है तो आप कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकते हैं।
ओमीक्रोन के क्या हैं लक्षण हैं-
* खांसी
* गले में खराश
* बुखार
* थकान
* सिरदर्द
* बदन दर्द
* छींक आना
* डायरिया
* नाक बहना (दुर्लभ)
अगर ऐसा हो तो डॉक्टर से मिलें-
सांस लेने में तकलीफ।
ऑक्सिजन सैचुरेशन में गिरावट (कमरे की हवा में SpO2 94% से ज्यादा होना चाहिए)।
सीने में लगातार दर्द/दबाव महसूस हो।
मेंटल कन्फ्यूजन या या प्रतिक्रिया न दे पाएं।
अगर लक्षण 3-4 दिन से ज्यादा रहें या बिगड़ते जाएं।