हिमाचल में ठंड की दस्तक, मनाली में बारिश, 9 जिलों से विदा हुआ मॉनसून

Cold knocks in Himachal, rain in Manali, monsoon departs from 9 districts
Cold knocks in Himachal, rain in Manali, monsoon departs from 9 districts
इस खबर को शेयर करें

शिमला: हिमाचल प्रदेश में भारी तबाही मचाने के बाद अब मॉनसून (Monsoon) विदा होने लगा है. प्रदेश के 9 जिलों से मॉनसून की विदाई हो गई है, जबकि अगले कुछ दिनों में बाकी तीन जिलों से भी मॉनसून विदा हो जाएगा. मौसम विज्ञान के शिमला केंद्र (MET Shimla) की तरफ से 9 जिलों से मॉनसून की विदाई की पुष्टि की गई है. वहीं, रविवार को शिमला में हल्की बारिश हुई है. साथ ही मनाली में रविवार के बाद सोमवार सुबह भी बरसात देखने को मिली है.

मौसम विज्ञान के शिमला केंद्र के अनुसार, ऊना, हमीपुर, बिलासुपर, सोलन, सिरमौर, कांगड़ा, मंडी और शिमला के अलावा, चंबा के कुछ इलाकों से मॉनसून की विदाई हो गई है. हालांकि, कुल्लू, लाहुल- स्पीति और किन्नौर से भी जल्द ही मॉनसून जल्द विदाई होगी. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने यह जानकारी दी है.

गौरतलब है कि इस वर्ष 24 जून को मॉनसून ने प्रदेश में दस्तक दी थी. 24 जून से लेकर अब तक कुल 884.8 मिलीमीटर बारिश हुई है. जो कि सामान्य से 20 प्रतिशत अधिक है. सामान्य तौर पर मॉनसून सीजन में हिमाचल प्रदेश में 734 मिलीमीटर बारिश होती है. इस बार कांगड़ा, हमीरपुर, चंबा, ऊना, बिलासपुर, सिरमौर और मंडी जिला के अलग-अलग स्थानों में अत्यधिक वर्षा हुई है. मॉनसून सीजन के दौरान प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश का रिकार्ड साल 1922 में दर्ज हुआ था. उस दौरान 1314 मिलीमीटर बारिश हुई थी. इस दौरान चार दिन की बारिश ने ही प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

सोमवार को धूप खिली हुई है.
बता दें कि इस बार मॉनसून सीजन में हिमाचल प्रदेश में कुल 503 लोगों की मौत हुई है, जबकि कुल 9,711 करोड़ का नुकसान हुआ है. मौतों में सड़क हादसे भी शामिल हैं. मौसम विभाग का कहना है कि अक्तूबर महीने में काफी कम बारिश होने का अनुमान है.

ठंड ने दी दस्तक
हिमाचल प्रदेश में अब सुबह शाम हल्की ठंड महसूस की जा रही है. रविवार को हिमाचल प्रदेश के मंडी, कुल्लू, शिमला में बारिश हुई है. वहीं, लाहौल स्पीति के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी देखने को मिली है. लेह मनाली हाईवे पर यातायात जारी है. हालांकि, बारलाचा के पास शनिवार को बर्फबारी के चलते इस मार्ग को बंद करना पड़ा था.