कोहरे और हवा के साथ लौटी ठंड, प्रदेश में दो दिन बारिश के आसार; पश्चिमी यूपी में ओलावृष्टि की चेतावनी

Cold returned with fog and wind, chances of rain for two days in the state; Hailstorm warning in western UP
Cold returned with fog and wind, chances of rain for two days in the state; Hailstorm warning in western UP
इस खबर को शेयर करें

लखनऊ. पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर पश्चिमी बर्फीली हवा फिर से सक्रिय हो गई है। इसके कारण 27 जनवरी से ही तापमान में गिरावट शुरू हो गई है। इसका ज्यादा असर पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर दिख रहा है। हालांकि लखनऊ समेत अन्य इलाकों में भी पारे में उल्लेखनीय बदलाव आया है। शनिवार की सुबह से ही पारे में गिरावट दर्ज की गई। 15 से अधिक शहरों में न्यूनतम पारा 10 डिग्री से कम रहा।

जबकि बीते कुछ समय से रात और दिन का पारा सामान्य से अधिक या बराबर ही दर्ज। ये ठंड अस्थायी है, बल्कि मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक रविवार 29 जनवरी से ही पश्चिम उत्तर प्रदेश में पारे में बढ़ोतरी होने से राहत मिलेगी। पूर्वी इलाके में रहात 30 जनवरी से मिल सकती है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, रात ठंडी है पर दिन में राहत मिल रही है। 29 और 30 को प्रदेश में बारिश के आसार हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश के आसार हैं। गरज चमक पूरे प्रदेश में रहेगी, जबकि ओलावृष्टि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रहने की संभावना है।