मुजफ्फरनगर में स्कूली वैन और टेंपो में भिड़ंत: एक छात्र और छात्रा घायल

इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में शनिवार सुबह बच्चों को स्कूल ले जाने के लिए आई स्कूली वैन और छात्र-छात्राओं से भरे टेंपो के बीच भिड़ंत हो गई। सौभाग्य रहा कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। टक्कर में टेंपो में सवार दसवीं कक्षा की एक छात्रा और एक छात्र घायल हो गए जिन्हें एक निजी चिकित्सक के पास ले जाया गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए वैन चालक को बंधक बना लिया।

मुजफ्फरनगर थाना क्षेत्र चरथावल के गांव हैबतपुर में शनिवार सुबह बड़ा हादसा टल गया। ग्रामीणों के अनुसार, गांव ड्ढ़ेडू स्थित आईजी पब्लिक स्कूल की वैन हैबतपुर में बच्चों को स्कूल ले जाने के लिए आती है। गांव से प्रतिदिन छात्र-छात्राएं टेंपो में सवार होकर भी स्कूल और कॉलेज के लिए जाते हैं। शनिवार सुबह आईजी पब्लिक स्कूल की वैन बच्चों को लेने आई थी। बच्चों को लेकर वैन जब गांव से स्कूल के लिए निकल रही थी तो उसकी टक्कर छात्र-छात्राओं से भरे टेंपो से हो गई।

टक्कर लगने से टेंपो में सवार दसवीं कक्षा के छात्र मोहन पुत्र कृष्ण पाल और छात्रा दिव्या पुत्री शिव चरण घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार दिलाकर घर भेज दिया गया। टक्कर के बाद गांव में हंगामा मच गया। घायलों के परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए स्कूल वैन चालक को बंधक बना लिया। आरोप लगाया कि वह बच्चों की जान से खेल रहा था। ग्रामीणों ने नाराज परिजनों को समझा बुझाकर शांत किया। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है।