- दिल टूट गया, मेहनत बेकार हुई… हरियाणा चुनाव के नतीजों पर छलका कुमारी सैलजा का दर्द - October 14, 2024
- हरियाणा में INLD के सामने अस्तित्व बचाने का संकट, छिन सकता है पार्टी सिंबल - October 14, 2024
- हरियाणा में यूं ही नहीं 17 को शपथ ले रही बीजेपी सरकार, इसके पीछे छिपा है बड़ा सियासी संदेश - October 14, 2024
मांड्या: Communal Violence in Karnataka: कर्नाटक के मांड्या जिले के नागमंगला में गणेश विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच टकराव की घटना सामने आई है. इस झड़प के चलते स्थिति तनावपूर्ण हो गई और हिंसा भड़क उठी. खबरों के अनुसार, उपद्रवियों ने कई दुकानों, जिनमें पेंट की दुकानें, बाइक शोरूम और कपड़ों की दुकानें शामिल हैं, को आग के हवाले कर दिया. इसके साथ ही सड़कों पर खड़ी मोटरसाइकिलों को भी आग लगा दी गई, जिससे दोनों पक्षों में हिंसा बढ़ गई. स्थिति पर काबू पाने के लिए कर्नाटक पुलिस ने इलाके में हाई अलर्ट जारी किया है. इसी के साथ बीएनएस (BNS) की धारा 163 लागू कर दी गई है, जिससे भीड़ जुटाने पर रोक लगाई गई है. कानून का उल्लंघन करने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.
विवाद की शुरुआत उस वक्त हुई जब बदरिकोप्पलु गांव के युवक गणेश विसर्जन के लिए जुलूस निकाल रहे थे. जुलूस जब नागमंगला की मुख्य सड़क पर स्थित मस्जिद के पास से गुजर रहा था, तो कथित रूप से मस्जिद के पास से जुलूस पर पत्थर फेंके गए. इस घटना से हिंसा भड़क उठी, जिसके बाद उपद्रवियों ने दुकानों में तोड़फोड़ और वाहनों को आग के हवाले कर दिया.
घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने इस हमले की निंदा की है. उन्होंने इसे शांति और व्यवस्था की विफलता बताते हुए कहा कि असामाजिक तत्वों द्वारा गणपति की शोभायात्रा में शामिल लोगों पर हमला करना दुखद है. कुमारस्वामी ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं. गौरतलब है कि इससे पहले गुजरात के सूरत में भी एक गणेश पंडाल पर पथराव की घटना सामने आई थी, जिसके बाद वहां भी हिंसा भड़क गई थी. पुलिस ने इस मामले में कई गिरफ्तारियां की थीं.