राजस्थान में कांग्रेस का घोषणपत्र: 4 लाख सरकारी नौकरी, जातिगत जनगणना और किसानों को लोन, क्या हैं बड़े वादे

Congress manifesto in Rajasthan: 4 lakh government jobs, caste census and loans to farmers, what are the big promises?
Congress manifesto in Rajasthan: 4 lakh government jobs, caste census and loans to farmers, what are the big promises?
इस खबर को शेयर करें

जयपुर। राजस्थान कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। पार्टी कार्यालय में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे घोषणा पत्र को जारी किया है। कांग्रेस ने किसानों का 2 लाख रुपये का ब्याज मुक्त लोन। जातीय जनगणना कराने का वादा। ओपीएस को लेकर कानून बनाने का वादा और 4 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया है। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक भी मौजूद रहे। घोषणा पत्र के चेयरमैन सीपी जोशी ने कहा कि हमने 2030 के विजन को लेकर घोषणा पत्र तैयार किया है। घोषणा पत्र में हमारी गारंटियां पहली प्राथमिकता होगी। हम महिला सशक्तिकरण को लेकर गारंटी दे रहे हैं। पिछले घोषणा पत्र को हमने सरकारी दस्तावेज बनाया था। पहले कैबिनेट में रखा था। इस बार ऐसा ही करेंगे। सीपी जोशी ने कहा कि घोषणा पत्र बाइबिल की तरह होता है। सीएम गहलोक ने घोषणा पत्र को आगे रखकर शासन किया। इस बार भी ऐसा ही करेंगे।

किसानों के लिए MSP कानून और 400 रुपये में सिलेंडर

किसानों के लिए स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशों के मुताबिक MSP कानून लाया जाएगा। चिरंजीवी बीमा की राशि को 25 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रु किया जाएगा। 4 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी। 10 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। पंचायत स्तर पर सरकारी नौकरी का नया काडर बनाया जाएगा। गैस सिलेंडर अभी 500 रु का मिल रहा है, उसे 400 रु किया जाएगा। राज्य में RTE कानून लाकर इसके तहत निजी शिक्षण संस्थाओं में भी 12वीं तक की शिक्षा फ्री की जाएगी।मनरेगा और इंदिरा गांधी शहरी रोजगार में 125 से बढ़ाकर 150 दिन किया जाएगा। छोटे व्यापारियों, दुकानदारों को 5 लाख रु तक का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध करवाने के लिए व्यापारी क्रेडिट कार्ड योजना शुरू होगी।सरकारी कर्मचारियों को 9,18,27 के साथ चौथी वेतनमान श्रंखला व अधिकारियों को एपेक्स स्केल दिया जाएगा।100 तक जनसंख्या वाले गांवों और ढाणियों को सड़क से जोड़ा जाएगा। हर गांव एवं शहरी वार्ड में सिक्योरिटी गार्ड लगाए जाएंगे औऱ पहले से चल रही योजनाओं को और मजबूत किया जाएगा।

10 लाख लोगों को रोजगार देने का वादा

कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र का नाम जनघोषण पत्र-2 दिया है। कांग्रेस ने पंचायती राज सिस्टम को मजूबत करने का वादा किया है। कांग्रेस ने 10 लाख लोगों को रोजगार देने का वादा भी किया है। इस अवसर पर सीएम अशोक गहलोत सुप्रिया श्रीनेत, आलोक शर्मा, जीतू पटवारी, सचिन पायलट, सीपी जोशी, पीसीस चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, मुकुल वासनिक, प्रमोद तिवाड़ी और भंवर जितेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।