हिमाचल में इस दिन से महंगाई चौपाल लगाएगी कांग्रेस

इस खबर को शेयर करें

केंद्र सरकार को महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर घेरने के लिए कांग्रेस अपने अभियान को श्रृंखला के रूप में आगे लेकर जाएगी। पार्टी 17 से 23 अगस्त तक हिमाचल के सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों के गांव,गली,शहर की मंडियों, बाजारों और अन्य स्थानों पर चर्चा के लिए महंगाई चौपाल लगाएगी। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अल्का लांबा और प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन नरेश चौहान ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में यह बात कही। लांबा ने कहा कि देश की जनता पर मोदी सरकार ने महंगाई और बेरोजगारी का बम फैंका है। इसमें ब यानि बेरोजगारी व म यानि महंगाई।

जनता उम्मीद लगाए बैठी थी कि स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले से महंगाई और बेरोजगारी से राहत का ऐलान करेंगे, लेकिन उन्होंने इसका जिक्र करना उचित नहीं समझा। ऐसे में कांग्रेस जनता की लड़ाई जारी रखते हुए 23 अगस्त तक सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रदर्शन करेगी। ये प्रदर्शन कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री, चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित सभी वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में होंगे। 28 अगस्त को नई दिल्ली के रामलीला मैदान में बेरोजगारी व महंगाई पर हल्ला बोल रैली होगी।