कंगना रनोट (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी फिल्म इमरजेंसी (Emergency) को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं। वे मूवी का प्रमोशन करने में बिजी है और दर्शक भी उनकी फिल्म देखने के लिए बेताब है। हालांकि, सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में फंस गई है। कंगना को लगातार धमकियां मिल रही है और फिल्म को सेंसर से सर्टिफिकेट भी नहीं मिला है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि इमरजेंसी 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो पाएगी या नहीं। विवाद में घिरी फिल्म को लेकर कंगना ने बताया कि उन्हें रेप और जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।
सेंसर बोर्ड को भी मिल रही फिल्म इमरजेंसी को लेकर धमकियां
कंगना रनोट ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर बताया कि उनकी फिल्म इमरजेंसी को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेशन मिल गया था लेकिन इसे रोक दिया गया है। वीडियो शेयर कर कंगना बोली- “कई तरह अफवाहें आ रही है कि हमारी फिल्म इमरजेंसी को सेंसर से सर्टिफिकेशन मिल गया है, लेकिन सही नहीं है। हमारी फिल्म क्लियर हो गई थी, लेकिन उसका सर्टिफिकेशन रोक दिया गया है, क्योंकि बहुत ज्यादा धमकियां आ रही हैं, जान से मार देने की। सेंसर वालों को भी धमकियां आ रही है। हमपर ये प्रेशर है कि इसमें मिसेज गांधी का असेसिनेशन न दिखाएं, पंजाब रॉयट्स न दिखाएं, मुझे समझ नहीं आ रही कि फिर क्या दिखाएं? क्या हुआ फिल्म अचानक से ब्लैक आउट हो गई। मुझे बहुत दुख रहा है, ये सब सुनकर। मैं विश्वास नहीं कर पा रही हूं”, ये कहते हुए कंगना इमोशनल हो जाती है।
#Emergency pic.twitter.com/Klko20kkqY
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 30, 2024
पंजाब में हो रहा फिल्म इमरजेंसी को लेकर जमकर विरोध
कंगना रनोट की फिल्म इमरजेंसी को लेकर पंजाब में जमकर विरोध हो रहा है। सिख समुदाय ने फिल्म पर रोक लगाने की मांग की है। आरोप लगाया है कि फिल्म में सिख समुदाय को बहुत ज्यादा निगेटिव दिखाया है, जिससे उनकी इमेज खराब हो सकती है। वहीं, तेलंगाना में एक सिख संगठन ने फिल्म इमरजेंसी पर बैन लगाने की मांग की है।
रिलीज के लिए तैयार है कंगना रनोट की फिल्म इमरजेंसी
कंगना रनोट की फिल्म इमरजेंसी रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म की रिलीज डेट कई बार टाली जा चुकी है। पहले ये फिल्म इसी साल जून में रिलीज होनी थी, पर किसी कारण से इस पोस्टपोन कर दिया गया। बता दें कि फिल्म की कहानी भारत में 1975 में लागू हुई इमरजेंसी पर बेस्ड है। इसमें कंगना रनोट लीड रोल प्ले कर रही है और वे पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही है। फिल्म में कंगना के अलावा अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और सतीश कौशिक भी लीड रोल में हैं। फिल्म का डायरेक्शन कंगना ने किया है और मूवी उनके ही प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी है।