उत्तराखंड में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, इन जिलों में सबसे ज्यादा मिले केस

Corona again picks up speed in Uttarakhand, highest number of cases were found in these districts
Corona again picks up speed in Uttarakhand, highest number of cases were found in these districts
इस खबर को शेयर करें

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना केस धीरे-धीरे डराने लगे हैँ। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को जारी कोरोना रिपोर्ट की मानें तो प्रदेशभर में कोविड के 50 नए मामले सामने आए हैँ। कई दिनों के बाद इतने ज्यादा केस आने के बाद स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है। हालांकि, राहत की बात है कि 20 कोरोना मरीज इलाज के बाद ठीक हुए।

इससे अब राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 194 पंहुंच गई है। बुधवार को देहरादून में सर्वाधिक 29 नए मरीज मिले। इसके अलावा हरिद्वार में 3, नैनीताल में 3, पौड़ी में 2, टिहरी में 4, यूएस नगर में 4 नए मरीज मिले। बुधवार को 2436 मरीजों की रिपोर्ट आई जबकि 1886 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं। बुधवार को राज्य में संक्रमण डर दो प्रतिशत से अधिक रही है।

देहरादून में संक्रमण दर छह फीसदी से ऊपर
कोरोना के केस देहरादून में धीरे-धीरे बढ़ते जा रहे हैं। संक्रमण दर भी छह फीसदी से ऊपर पहुंच गई है। बुधवार को जिले में कोरोना के 29 नए केस मिले। देहरादून जिले में कोरोना के केस धीरे-धीरे बढ़ने शुरू हुए हैं। बीते दिनों कोरोना से एक मौत भी हुई। अब कोविड प्रतिबंध हटाए जाने पर मास्क भी लोग नहीं पहन रहे हैं। वहीं सैंपल का आंकड़ा भी बहुत नीचे हैं।

जिले में बुधवार को 369 सेंपल जांच के लिए भेजे गए। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ राजीव दीक्षित के मुताबिक बुधवार को मिले कोरोना के केस अलग अलग इलाकों के हैं। अस्पतालों में जांच की पर्याप्त व्यवस्था है और फ्लू ओपीडी पर फोकस किया जा रहा है। लोगों से भी अपील है कि वह भीड़ से दूर रहे और मास्क एवं सेनेटाइजर का प्रयोग करे। लक्षण दिखने पर जांच एवं उपचार कराएं।

कोरोना केसों ने पकड़ी रफ्तार, 50 पॉजिटिव मिले-संक्रमण दर में भी इजाफा
सरकार-शासन में तनातनी: सचिव ने जारी की ट्रांसफर लिस्ट, मंत्री ने की कैंसिल
CM धामी की IAS राम विलास यादव पर सख्ती, रिटायरमेंट से पहले सस्पेंड
चकराता सहित इन टूरिस्ट स्पॉट में उड़ान भरेंगे पर्यटक, जानिए क्या है प्लान
उत्तराखंड की हो सकती हैं पहली महिला CS, इस IAS के नाम की चर्चा
बारिश के बाद भूस्खलन से लामबगड़ के पास बंद बदरीनाथ हाईवे खुला
बसों की आमने-सामने की टक्कर के बाद मची चीख पुकार, एक बस पलटी
शहर की शान रहे 97 साल पुराने बेस अस्पताल पर संकट के बादल, यह है वजह
बोट हाउस क्लब की सदस्यता-विजिटिंग मेंबर को बदले नियम, अब ऐसे होगा प्रवेश
आय से अधिक संपत्ति के मामले में आईएएस रामविलास विजिलेंस के सामने पेश
सरकार और शासन में तनातनी: सचिव ने जारी की डीएसओ ट्रांसफर लिस्ट, नाराज मंत्री रेखा आर्य ने कर दी कैंसिल