देश में कोरोना का कोहराम, 24 घंटे में 1800 से ज्यादा केस, 3.19 हुई पॉजिटिविटी रेट

Corona havoc in the country, more than 1800 cases in 24 hours, positivity rate of 3.19
Corona havoc in the country, more than 1800 cases in 24 hours, positivity rate of 3.19
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना के केस अब डराने लगे हैं. दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात समेत दूसरे राज्यों में कोविड के मरीजों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1805 नए मरीज मिले हैं. जबकि पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 3.19 हो गई है. वहीं राजधानी दिल्ली में कोरोना के केसों में उछाल आया है. दिल्ली में रविवार को कोरोना के 153 नए मामले सामने आए थे. जबकि डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 9.13 प्रतिशत हो गई है. इससे पहले शनिवार तक डेली पॉजिटिविटी रेट 4.98 प्रतिशत थी और 139 नए केस दर्ज किए गए थे. इससे पहले रविवार को भारत में कोरोना के 1,890 नए केस दर्ज किए गए थे. इतने मरीज 149 दिन बाद दर्ज किए गए थे.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा के मुताबिक दिल्ली में कोरोना के लगातार मरीज मिल रहे हैं. शुक्रवार को डेली पॉजिटिविटी रेट 6.66 प्रतिशत था और 152 मरीज थे. गुरुवार को 117 केस आए थे और 4.95 प्रतिशत डेली पॉजिटिविटी रेट रिकॉर्ड किया गया था. दिल्ली में बुधवार को पॉजिटिविटी रेट 5.08 प्रतिशत था और 84 कोरोनावायरस केस मिले थे. इसी तरह मंगलवार को 5.83 पॉजिटिविटी रेट था और 83 मामले दर्ज गए किए थे.

दिल्ली के अस्पतालों में हालात परखने के लिए हुई मॉक ड्रिल
कोरोना के बढ़ते केसों के बीच अस्पतालों की स्थिति परखने के लिए रविवार को दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था. दिल्ली के लोक नायक अस्पताल के एमडी डॉ सुरेश कुमार ने कहा कि कोरोना के खतरे को देखते हुए हॉस्पिटल में 450 बेड, 5 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट और डी-टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर रिजर्व रखे गए हैं.

यूपी के लखीमपुर में एक स्कूल में 37 छात्राएं कोरोना संक्रमित
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में कोरोना बम फूटा है. यहां एक स्कूल में 37 छात्राओं और एक स्टाफ के कोरोना संक्रमित निकलने से हड़कंप मच गया. इस समय जिले में कोरोना के 41 एक्टिव मामले हैं. लखीमपुर खीरी के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. संतोष गुप्ता ने न्यूज एजेंसी को बताया कि मितौली ब्लॉक के कस्तूरबा स्कूल में कोरोना के एकसाथ 38 मरीज मिले हैं. इनमें 37 छात्राएं और एक स्कूल स्टाफ है. ये छात्राएं 23 मार्च को कोरोना संक्रमित पाई गई थीं. सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता ने एडिशनल सीएमओ डॉ. अनिल गुप्ता के साथ स्कूल का दौरा किया था.