छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ रहे कोरोना मरीज 24 घंटे में आए इतने केस

Corona patients increasing again in Chhattisgarh, so many cases came in 24 hours
Corona patients increasing again in Chhattisgarh, so many cases came in 24 hours
इस खबर को शेयर करें

रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। अलग-अलग जिलों से मिलने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। गुरूवार को प्रदेश में 100 से अधिक नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। वहीं 66 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। जबकि एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हुई है। गुरुवार को प्रदेश में 114 नए मरीज मिले हैं। बिलासपुर में कोरोना से एक महिला की मौत भी हुई है। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 632 पहुंच गई है। सबसे ज्यादा 160 एक्टिव केस रायपुर में हैं। पिछले 10 दिनों में रायपुर व दुर्ग जिले में सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं। कोरोना के बढ़ते केस ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। सीएस ने स्वास्थ्य विभाग को बूस्टर डोज वैक्सीनेशन बढ़ाने को कहा है। READ MORE: इस तारीख से होगी छत्तीसगढ़ के पांचवें विधानसभा मानसून सत्र की शुरुआत… वहीं आज मिले मरीजों की मिलाकर अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 632 हो गई है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब तक 11 लाख 53 हजार 470 कोरोना की जद में आए हैं। वहीं अब तक कोरोना से 14 हजार 36 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने जारी की चेतावनी प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने लोगों से कोरोना से बचाव के लिए गाइड लाइन का पालन करने का आग्रह किया है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को बूस्टर डोज का टीकाकरण बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।