पंजाब में कोरोना ने चौंकाया: 3 दिन में मरीज कम हुए; नए केस मिलने की दर में बड़ी गिरावट

इस खबर को शेयर करें

चंडीगढ़: पंजाब में धीरे-धीरे लगातार बढ़ रहे कोरोना ने अचानक चौंका दिया है। पिछले 3 दिनों में पंजाब में कोरोना के 111 मरीज कम हो गए हैं। नए केस मिलने की दर में भी तेजी से गिरावट आ रही है। ऐसे में पंजाब में कोरोना की चौथी लहर दम तोड़ती दिख रही है। पंजाब में गुरूवार को 12 हजार सैंपल लिए गए। वहीं 11 हजार 891 की जांच की गई। जिनमें से सिर्फ 19 पॉजिटिव केस मिले। संक्रमण दर 0.16% रही।

4 दिन में ऐसे आया अंतर
पंजाब में 9 मई को 29 नए केस मिले थे। जिसके बाद एक्टिव केसों की गिनती बढ़कर 274 हो गई। इस दौरान संक्रमण दर 0.34% रही। 10 मई को 28 केस मिले लेकिन एक्टिव केस घटकर 228 हो गए। 11 मई को 22 केस मिले और एक्टिव केस 164 हो गए। 12 मई यानी गुरूवार को 19 केस मिले और एक्टिव केस घटकर 163 हो गए हैं।

सबसे ज्यादा मरीज मोहाली और लुधियाना में
पंजाब में इस वक्त सबसे ज्यादा 66 एक्टिव केस मोहाली में हैं। इसके बाद लुधियाना में 21, पटियाला और अमृतसर में 17-17, जालंधर में 12 केस हैं। बाकी जिलों में एक्टिव केसों की गिनती 10 से कम है। कई जिलों में कोई एक्टिव केस नहीं है।

पंजाब में गुरूवार को मिले कोरोना मरीज…

डेढ़ महीने में मिले 918 मरीज, 831 ठीक हुए
पंजाब में नए मरीजों के मुकाबले अब ठीक होने वाले मरीजों की गति तेज हो गई है। एक अप्रैल से लेकर अब तक राज्य में 918 मरीज मिल चुके हैं। इनमें से 831 मरीज ठीक हो चुके हैं। इस दौरान मोगा, कपूरथला, गुरदासपुर और लुधियाना में 4 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।