देश में Corona Virus बरपाने लगा कहर, 24 घंटे में 3 हजार से अधिक केस- एक दिन में 40 फीसदी का उछाल

Corona virus started wreaking havoc in the country, more than 3 thousand cases in 24 hours - a jump of 40 percent in one day
Corona virus started wreaking havoc in the country, more than 3 thousand cases in 24 hours - a jump of 40 percent in one day
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्लीः देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी होने लगी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी नए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में 3 हजार से अधिक कोरोना के केस दर्ज किए गए हैं. पिछले 6 महीने के बाद एक दिन में इतने अधिक कोरोना के मामले सामने आए हैं. इस दौरान कोरोना से संक्रमित 6 मरीजों की मौत भी हो गई जिसमें 3 मरीज महाराष्ट्र से थे. स्वास्थ्य मंत्रालय के नए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,016 नए केस आए हैं. जबकि एक दिन पहले कल बुधवार को 2,151 नए केस आए थे. दूसरी ओर, देश में डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 2.73% हो गया है. फिर से बढ़ते मामलों के बीच एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 13,509 हो गई है, जो कुल केस का 0.03% है. रिकवरी रेट 98.78% है.
करीब 14 सौ मरीज हुए रिकवर

कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी वृद्धि होने लगी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से देशभर में 6 मरीजों की मौत हो चुकी है. मरने वाले 6 मरीजों में से महाराष्ट्र के 3 और दिल्ली 2 मरीज शामिल हैं जबकि एक मरीज हिमाचल प्रदेश का रहने वाला था. लगातार बढ़ते मामलों के बीच पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से 1,396 मरीज रिकवर भी हुए हैं. अब तक रिकवरी की संख्या बढ़कर 4,41,68,321 हो गई है. —

कर्नाटक में फिर चलेगा मोदी का जादू? कांग्रेस ने भी कसी कमर, इन तीन चेहरों पर टिकी राजनीति इससे पहले बुधवार को जारी आंकड़ों में कोरोना से संक्रमण के 2,151 नए केस सामने आए थे, और ये मामले पिछले 5 महीनों में सामने आए ये सबसे अधिक डेली केस थे. पिछले साल 28 अक्टूबर को एक दिन में 2,208 नए केस सामने आए थे. दिल्ली में भी बढ़ रहे कोरोना के मामले स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों बताया गया था कि कल बुधवार को भी कोरोना से 4 मरीजों की मौत हो गई, जिनमें महाराष्ट्र में 3 और कर्नाटक से एक मरीज की मौत हो गई थी. —

दुनियाभर में इस्लामी राष्ट्रों का खास दोस्त बन रहे चीन में क्या है मुसलमानों की स्थिति?
इसी तरह राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं. कल बुधवार को दिल्ली में कोरोना के 300 नए केस सामने आए, जबकि संक्रमण दर बढ़कर 13.89 फीसदी हो गई. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कोरोना के मामलों ने राजधानी में पिछले साल सितंबर के बाद पहली बार 300 का आंकड़ा छुआ. दिल्ली में कोरोना से संबंधित 2 और मौतों की भी जानकारी आई.