चलती बाइक पर कपल ने किया KISS, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video

Couple kissed on moving bike, video went viral on social media
Couple kissed on moving bike, video went viral on social media
इस खबर को शेयर करें

जयपुर का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो (viral video) में चलती बाइक पर सवार कपल लिप लॉक (Couple lip lock on moving bike) करता नजर आ रहा है। उनकी बाइक के पीछे चल रहे वाहन चालक ने यह वीडियो बनाया और इसे वायरल कर दिया। इसके बाद पुलिस ने बाइक की पहचान की और उसका चालान भी काटा है।

सोशल मीडिया (Social media) पर वायरल हो रहे इस वीडियो में बाइक पर बैठे लड़का-लड़की किस करते नजर आ रहे (In the video, a boy and a girl sitting on a bike are seen kissing) हैं। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, यह पहला मामला नहीं है, इसके पहले भी इसी साल होली के दिन बुलेट बाइक पर सवार कपल का वीडियो सामने आया था।

दरअसल, कपल के सरेराह आशिकी का यह वायरल वीडियो जयपुर के सांगानेर सदर इलाके का है। वीडियो में नजर आ रहा है कि एक बाइक पर दो युवक और एक लड़की बैठे हुए हैं। एक युवक बाइक चला रहा है। उसके पीछे दूसरा युवक बैठा हुआ और सबसे पीछे लड़की बैठी हुई है।

चलती बाइक पर किया लिप लॉक
पीछे बैठा हुआ कपल चलती बाइक पर किस कर रहे (Couple kissing on a moving bike) हैं। उनकी इस हरकत को बाइक के पीछे चल रहे वाहन में सवार व्यक्ति ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। कपल बेधड़क होकर सरेराह अश्लील हरकत कर रहा है। देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

देखें वीडियो…

बाइक का काटा चालान
वायरल वीडियो जयपुर यातायात पुलिस के भी हाथ लगा है। पुलिस ने बाइक के नंबर की पहचान की। यातायात पुलिस डीसीपी प्रहलाद सिंह कृष्णनिया ने कहा कि बाइक की नंबर प्लेट के आधार पर पहचान कर एक्शन लिया गया है। यातायात पुलिस टीम द्वारा वाहन चालक के विरुद्ध एमवी एक्ट के तहत नियमानुसार कार्यवाही करते हुए बाइक का चालान भी काटा गया है।