
- कनाडा की ‘इकोनॉमी’ का गुब्बारा फूटा, हजारों लोग छोड़ रहे देश; आखिर ऐसी क्या आफत आ पड़ी - December 10, 2023
- उत्तराखंड में 70 दिन से लापता है घर का इकलौता बेटा, बेबस मां-पिता ने दी खुदकुशी की चेतावनी - December 10, 2023
- फिर दस्तक देने वाला है पश्चिमी विक्षोभ, हिमाचल में जोरदार बर्फबारी और बारिश का अलर्ट - December 10, 2023
Social Media: आपने बहुत से अजीबोगरीब वीडियोज देखे होंगे लेकिन ये वीडियो जरा लीग से हटकर है. इस वीडियो को देखकर आपको भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो पाएगा. बताया जा रहा है कि ये फुटेज उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखनऊ का है. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने गाय और बछड़े की खूब तारीफ की और इन्हें क्यूट (Cute) भी कहा.
चटोरे मां और बेटी
इस वीडियो में आप एक पानी पूरी के ठेले को देख सकते हैं. आप भी पानी पूरी (Pani Puri) के शौकीन होंगे लेकिन यकीन मानिए ये मां बेटी आपसे भी बड़े चटोरे हैं. गाय और बछड़ा दोनों गोलगप्पे खिलाने वाले शख्स के आगे खड़े हो जाते हैं. पहले आप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) को जरूर देखें…
मां-बेटी साथ हों और गोलगप्पे की दुकान हो..
फिर कहना ही क्या 💕#MotherDaughter #Respectfully #beautiful pic.twitter.com/KnLjiR1lfs— Sanjay Kumar, Dy. Collector (@dc_sanjay_jas) September 25, 2022
खूब मजे में खाई पानी पूरी
वीडियो में दिख रहा है कि कैसे शख्स मां और बेटी को बारी-बारी से गोलगप्पे खिला रहा है. देखने से लग रहा है कि दोनों ही खूब मजे से स्वाद (Taste) लेकर पानी पूरी खा रहे हैं. इस वीडियो को देखकर लोग खुद को प्रतिक्रिया (Reactions) देने से नहीं रोक पा रहे हैं. इसके साथ कैप्शन में लिखा गया है कि मां-बेटी साथ हों और गोलगप्पे की दुकान हो. फिर कहना ही क्या.
वीडियो ने किया एंटरटेन
इस वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स को खूब एंटरटेन (Entertain) किया है. महज 40 सेकेंड के इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है. इतना ही नहीं हजारों लोगों (Social Media Users) ने वीडियो को लाइक और रीट्वीट भी किया है. कमेंट सेक्शन में भी लोग मस्ती-मजाक करते नजर आए.