US में पहली बार पूर्व राष्ट्रपति पर आपराधिक आरोप, पॉर्नस्टार स्टॉर्मी मामले में घिरे डोनाल्ड ट्रंप

Criminal charges against former President for the first time in US, Donald Trump surrounded in Pornstar Stormy case
Criminal charges against former President for the first time in US, Donald Trump surrounded in Pornstar Stormy case
इस खबर को शेयर करें

वॉशिंगटन: अमेरिका के इतिहास में पहली बार कोई पूर्व राष्ट्रपति आपराधिक आरोपों का सामना करने जा रहा है। खबर हैकि गुरुवार को मैनहेटन में पॉर्नस्टॉर स्टॉर्मी डेनियल्स को चुप रहने के लिए रकम देने के मामले में ग्रैंड ज्यूरी ने आरोपी पाया है। हालांकि, ट्रंप इस मामले में ‘निर्दोष’ होने का दावा करते रहे हैं। खास बात है कि वह एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।

फिलहाल, ट्रंप के खिलाफ लगे आरोप सार्वजनिक नहीं किए गए हैं। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि जज आने वाले दिनों में इसकी जानकारी दे सकते हैं। इधर, ट्रंप का कहना है, ‘यह इतिहास में सबसे उच्च स्तर का राजनीतिक उत्पीड़न और चुनावी दखल है।’ हालांकि, उन्होंने अपने दावे का समर्थन करते हुए कोई सबूत पेश नहीं किए हैं।

इस मामले में मैनहेटन डिस्ट्रिक्ट एटॉर्नी एल्विन ब्रैग जांच कर रहे थे। जनवरी में ग्रैंड ज्यूरी ने 2016 चुनाव से पहले डेनियल्स को भुगतान किए जाने के संबंध में सुनवाई शुरू की थी। पॉर्नस्टार का कहना था कि साल 2006 में ट्रंप और उनके बीच बने संबंधों को लेकर उन्हें चुप रहने के लिए रकम दी गई थी।