- दिल टूट गया, मेहनत बेकार हुई… हरियाणा चुनाव के नतीजों पर छलका कुमारी सैलजा का दर्द - October 14, 2024
- हरियाणा में INLD के सामने अस्तित्व बचाने का संकट, छिन सकता है पार्टी सिंबल - October 14, 2024
- हरियाणा में यूं ही नहीं 17 को शपथ ले रही बीजेपी सरकार, इसके पीछे छिपा है बड़ा सियासी संदेश - October 14, 2024
मधेपुरा: बिहार के मधेपुरी में अपराधियों के हौसले बुलंद है. दो बाइक पर सवार चार की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने दिन दहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया है. बैंक में रुपये जमा कराने जा रहे एक युवक को गोली मार कर 2 लाख रुपये लूट ले गए.
दरअसल, मामला सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के सबैला, एन एच -106 पर टाटा शोरूम के समीप का है. जहां हथियारबंद अपराधियों ने बाइक सवार युवक को सरेआम गोली मारकर दो लाख रुपए लूट लिए और हथियार लहराते हुए वहाँ से भाग निकले. वहीं स्थानीय लोगों ने घायल युवक को जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया. युवक की दाहिने बांह में गोली लगी है, जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है.
घटना के बाद पुलिस द्वारा एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही अन्य संदिग्धों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि सिंघेश्वर के वार्ड संख्या 07 रमानी टोला निवासी योगेंद्र राम का पुत्र रविशंकर रमानी दो लाख रुपए नगद लेकर मधेपुरा स्थित एचडीएफसी बैंक में जमा कराने जा रहा था. रविशंकर बाइक चला रहा था और उनका करीबी कुमोद पीछे बैठा था. वहीं रास्ते में एनएच -106 पर सबैला स्थित टाटा शोरूम के समीप दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने पीछे से ओवरटेक कर उसे रुकने का इशारा किया. लेकिन वह बाइक को तेज गति से चलाकर वापस मुड़ गया. सभी अपराधियों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया. जिसके बाद वह बाइक छोड़कर ऑटो में बैठ गया, लेकिन ऑटो चालक ऑटो लेकर आगे नहीं बढ़ा.
इसी दौरान अपराधियों ने युवक से रुपए की मांग करने लगे. विरोध करने पर उनके बांह में गोली मार कर दो लाख रुपये लूट लिये, इतना ही नहीं अपराधी सरेआम हथियार लहराते हुए पुनः सिंहेश्वर बाजार की तरफ भाग निकले. इधर इस मामले को लेकर सिंहेश्वर थाना अध्यक्ष वीरेंद्र राम ने बताया कि घटना के बाद पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. बहरहाल एक युवक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं अन्य अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.