Apple Store में घुसी भीड़, जिसके हाथ जो आया लेकर भाग निकला, लूट का वीडियो हुआ वायरल

Crowd entered Apple Store, ran away with whatever they got, video of robbery went viral
Crowd entered Apple Store, ran away with whatever they got, video of robbery went viral
इस खबर को शेयर करें

बाजार में iPhone 15 की नई सीरीज आने के बाद से Apple लवर्स की भीड़ बेकाबू हो गई है। जी हां, आईफोन खरीदने को लेकर लोगों के बीच मारामारी वाले तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। चाहे दुबई हो या फिर दिल्ली… कई जगह आईफोन खरीदारों के बीच झड़प के मामले देखने को मिले। इसके अलावा आईफोन को लेकर लोगों का क्रेज ही कहिए कि पब्लिक घंटों iPhone के लिए लाइन में लग रही है। लेकिन इस सबके बीच अमेरिका के फिलाडेल्फिया में जो हुआ वह देखकर इंटरनेट की जनता शॉक्ड है। दरअसल, यहां लोगों के एक समूह ने कई स्टोर लूट लिए, जिनमें एप्पल स्टोर भी शामिल हैं। वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि नकाबपोश लोग Apple Store से फोन व अन्य प्रोडक्ट लेकर भाग रहे हैं।

क्या है पूरा मामला?
cbsnews की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार की शाम को यह घटना हुई। फिलाडेल्फिया के सेंटर सिटी में लोगों के ग्रुप ने कई दुकानों को लूट लिया। इसमें लूटपाट वॉलनट स्ट्रीट का Apple Store भी शामिल था। अब सोशल मीडिया पर इस लूट के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि कई लोग स्टोर में घुसकर कई आईफोन और दूसरे प्रोडक्ट लेकर भाग रहे हैं। पुलिस ने बताया कि इन लोगों के पास प्लाटिक बैग्स थे ,जिनमें वह सामान लेकर फरार हो गए। हालांकि, पुलिस ने दावा किया कि उन्होंने घटना के बाद कई लोगों को गिरफ्तार किया है।

पूरा स्टोर ही कर दिया खाली!
इस लूट के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर @BNONews ने पोस्ट किया। उन्होंने लिखा – देखिए फिलाडेल्फिया में एप्पल और दूसरे स्टोर लूट लिए गए। वायरल क्लिप में आप देख सकते हैं कि कई लोग एक साथ एक Apple स्टोरी में घुस जाते हैं, और जिसके हाथ जो आता है वह लेकर भागता नजर आता है। कुछ लोग स्टोर के बाहर खड़े होकर इस घटना को कैमरे में कैद कर लेते हैं। मास्क पहने इन लोगों में से किसी ने 2 से 3 आईफोन और अन्य चीजें चुरा ली। इतना ही नहीं, दूसरे वीडियो में पुलिस इन लूटेरे को पकड़ने की कोशिश कर रही है। लेकिन उनकी संख्या इतनी ज्यादा थी कि पुलिस सबको नहीं पकड़ पाई।

पुलिस कर रही है कार्रवाई
Apple ने फिलाडेल्फिया एप्पल स्टोर से चोरी हुए iPhone पर मैजेस भी भेजा है, जिसमें चोरों को फोन वापस करने का निर्देश दिया गया है। हालांकि, iPhone के लिए Apple स्टोर्स में लूटपाट पहली बार नहीं हुई है। 2020 में जब iPhone 12 लॉन्च हुआ था और बाजार में आया खा तो कई जगहों से Apple स्टोर लूट लिए गए। फिलहाल यह साफ नहीं है कि फिलाडेल्फिया में एप्पल स्टोर्स की लूटपाट के पीछे क्या कारण था।